20 जून  को मोहनराम मन्दिर से निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा

0
शहडोल। भगवान जगन्नाथ जी स्वामी की रथ यात्रा 20 जून 2023 को मोहन राम मंदिर शहडोल से 2.00 बजे निकाली जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए चन्द्रेश द्विवेदी ने बताया कि रथयात्रा के एवं भव्य आयोजन हेतु आयोजन समिति की बैठक मोहन राम मंदिर शहडोल में 4:30 बजेपर आयोजित की गई ।
बैठक में रथ यात्रा के आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु विविध विषयों पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई चर्चा पश्चात यह निर्णय लिया गया की रथ यात्रा का मार्ग विगत वर्षों की भांति पूर्वक रहेगा भगवान जगन्नाथ जी स्वामी की रथ यात्रा मोहन राम मंदिर शहडोल से निकलकर गणेश मंदिर गणेश मंदिर से वापस गुरुनानक चौक होते हुए कमिश्नर बंगला के बगल से नर्मदा गैस एजेंसी से जय स्तंभ चौक जाएगी जय स्तंभ चौक से वापस फॉरेस्ट ऑफिस चौपाटी स्टेडियम रोड गंज सब्जी मंडी न्यू गांधी चौक पुराना गांधी चौक होटल शिवम जामा मस्जिद होते हुए पुराने गांधी चौक पुराना गांधी चौक से पंचायती मंदिर में यात्रा को दो दिवस का विश्राम दिया जाएगा दिनांक 22 जून 2023 को भगवान वापस मोहन राम मंदिर आकर विराजित होंगे।
 यात्रा की तैयारियों हेतु प्रथक प्रथक कार्यों का विभाजन करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ।
भगवान जगन्नाथ जी स्वामी रथ यात्रा आयोजन समिति की बैठक में नरेंद्र दुबे,रविन्द्र तिवारी,चन्द्रेश द्विवेदी,पदम खेमका,राजकुमार खरया,रामावतार गुप्ता,सूर्यनारायण मिश्रा, राजेश गुप्ता, सूर्यकांत मिश्रा निराला, अनुपम गौतम, भूपेंद्र मिश्रा, ऋषि मिश्रा, अशोक मिश्रा, सहजेन्द्र चतुर्वेदी, बलराम गुप्ता, लव कुश शास्त्री,  गौरव मिश्रा व श्रीनिवास पांडे,शुभम तिवारी,अनिल तिवारी, सुरेंद्र  हलवाई,अभिज्ञान गौतम अनुभव गौतम सुभदीप खरे,
जगन्नाथ जी स्वामी रथ यात्रा के संरक्षक मंडल में शहर के सभी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ जनों को शामिल किया गया है बैठक में बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed