जागृति पार्क में निषादराज गुहा की भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शक हुए भाव विभोर
जागृति पार्क में निषादराज गुहा की भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शक हुए भाव विभोर
कटनी ॥ श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की वनवासी लीला प्रस्तुतियों की श्रृंखला में रविवार की शाम जागृति पार्क में “निषादराज गुहा” की भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए। वनवासी लीला कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान विधायक संदीप जायसवाल, केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, एडीएम रोमानुस टोप्पो सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ हुआ। प्रथम दिवस निषादराज केवट भगवान श्री राम जब वनवास की ओर जाते हैं माता सीता और लक्ष्मण भैया के साथ तब उनके बचपन के मित्र निषादराज से उनकी मुलाकात होती है। निषाद राज बचपन में भगवान श्री राम जी को शेर से बचाते हैं ,इसीलिए महाराजा दशरथ उन्हें अपना पांचवां पुत्र भी कहते हैं। इस वनवासी लीला में निषाद राज गुहा की प्रस्तुति में भगवान श्री राम निषादराज केवट के प्रति जो प्रेम है उसे दर्शाया गया है।