जिला चिकित्सालय के कर्मी ने नाबालिग अटेण्डर से की छेड़छाड़, वीडियो वॉयरल

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल में अब प्रदेश के मुखिया की भांजिया सुरक्षित नहीं है, एनआरसी में रिश्तेदार के साथ आई नाबालिग किशोरी के साथ अस्पताल के सफाई ठेका सुपरवाईजर राज यादव ने नौकरी देने के नाम पर यौन शोषण करना चाहा। अर्से से इस तरह की हरकतें करने वाले तथाकथित सुपरवाईजर का इस दौरान अस्पताल के ही किसी कर्मचारी ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है।
घटना के संदर्भ में पीड़ित किशोरी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्सालय आई हुई है, शुक्रवार को राज यादव ने उसे नौकरी देने के नाम पर अपने कक्ष में बुलवाया, उससे शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली और रजिस्टर में कुछ लिखने को कहा। जिसके बाद उसने उसे नौकरी देने का वादा किया और साथ ही शारीरिक छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने एतराज जताया तो, पनीर और अन्य पकवान खिलाने की बात कही। इसके बाद भी किशोरी का साहस नहीं टूटा और खुद को दरिंदे के हाथों धक्का देते हुए आजाद किया और बाहर निकल गई।
इस पूरे मामले के संदर्भ में राज यादव ने कहा कि वह उसे नहीं जानता, वह कक्ष की लाईट खराब होने की जानकारी देने आई थी, उसने कोई हरकत नहीं की। इस पूरे मामले के संदर्भ में कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार ने बताया कि वॉयरल वीडियो मिला है, उक्त कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जायेगी।