जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स रेखा ने घर में किया गर्भपात, महिला ने गवाई जान
जिला चिकित्सालय में पदस्थ रेखा नर्स ने किया गर्भपात, महिला ने गवाई जान, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
अनूपपुर। अनूपपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आए हुए दंपत्ति से चिकित्सालय में पदस्थ रेखा नर्स ने पैसों की लालच में अच्छे इलाज के नाम पर घर में बुलाकर लापरवाही तरीके से गर्भपात कर दिया गया, जिससे पेट दर्द की शिकायत में इलाज के लिए आई हुई महिला की मौत हो गई। ग्राम महुदा थाना जैतहरी के निवासी विजय राठौर द्वारा पेट दर्द की शिकायत में शनिवार को जिला चिकित्सालय में अपनी पत्नी को इलाज के लिए लाए थे जहां जिला चिकित्सालय में शनिवार को पत्नी अनुसुइया को भर्ती करवाया था। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान विजय राठौर और उनकी पत्नी अनुसुइया की मुलाकात रेखा नर्स से होती है जोकि पैसे लेने की लालच में जैतहरी से इलाज करवाने आए दंपत्ति को बरगला कर अपने घर इलाज कराने के लिए बुला लेती है जहां गर्भपात व गलत इलाज के कारण विजय राठौर की पत्नी अनुसुइया की हालत बिगड़ जाती है। हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में अनुसुइया को जिला अस्पताल लाया जाता है जहां इलाज के दौरान अनुसुइया को मृत घोषित कर दिया जाता है, जिसकी शिकायत मृतक के पति द्वारा लिखित में पुलिस सहायता प्रभारी जिला चिकित्सालय सहायता केंद्र अनूपपुर को दी जाती।
लापरवाही और गलत इलाज ने ले ली महिला की जान
रेखा नर्स की लापरवाही और पैसे ऐंठने की लालच ने एक हंसते खेलते परिवार को जुदा कर दिया। विजय और अनुसुइया जोकि अच्छे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय आए हुए थे उन्हें रेखा नर्स द्वारा बरगला कर जिला चिकित्सालय में अच्छे इलाज ना होने का हवाला देते हुए अपने घर में बुलाकर अपनी देखरेख में इलाज करने की बात कह कर ले जाया गया और घर में गलत इलाज करने से हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में दोबारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने की बात कही गई, लापरवाही और गलत इलाज के कारण अनुसुइया की हालत बद से बदतर हो गई थी, घर से जिला चिकित्सालय तक लाने में बहुत देर हो चुकी थी जिला चिकित्सालय में ही अनुसूया ने अपना दम तोड़ा रेखा नर्स की लापरवाही अनुसुइया की जान ले ली।
कार्यवाही की मांग
रेखा नर्स की लापरवाही के कारण महुदा निवासी अनुसुइया की जान चली गई। जिसके बाद मृतक के पति विजय राठौड़ द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर रेखा नर्स खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वही विजय राठौड़ ने अपनी पत्नी के पोस्टमार्टम कराए जाने की भी मांग की है। विजय राठौर का कहना है कि जिला चिकित्सालय में आने के बाद अच्छे इलाज के नाम पर नर्सों द्वारा बरगलाया जा रहा था, अब दूसरे दंपतियों के साथ ऐसा ना हो इसके लिए विजय राठौर द्वारा उक्त नर्स पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।