1100 दीपों से होगी महाप्रभु की श्रीआरती .हर्षोल्लास के साथ निकलेगी भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा .बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होंगी रथ में सवार , भक्तों कों मिलेगा भात का प्रसाद, शामिल होंगी विविध प्रकार की झांकियां
1100 दीपों से होगी महाप्रभु की श्रीआरती .हर्षोल्लास के साथ निकलेगी भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा .बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होंगी रथ में सवार , भक्तों कों मिलेगा भात का प्रसाद, शामिल होंगी विविध प्रकार की झांकियां
कटनी ॥ श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की 141वां वर्ष रथ यात्रा महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इस रथ यात्रा में भगवान श्री दिव्य रूप में दर्शन देंगे। कार्यक्रम में श्री जगदीश विजयते श्री श्री 1008 भगवानश्री जगदीश स्वामी जी की वाहन रैली सोमवार, 19 जून कों शाम 4:00 बजे प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए सभी को रथ यात्रा में शामिल होने आमंत्रण प्रदान करेंगी । 20 जून को सुबह सरावगी परिवार के द्वारा महाप्रभु को पोषक के साथ महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा जिसके उपरांत शाम 4:00 बजे भगवान महाप्रभु रथ में सवार होगे जिसके पश्चात 1100 डिपॉजिट के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की आरती की जाएगी तत्पश्चात महाप्रभु की विशाल रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होगी । नगर में परंपरागत तरीके से निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। महाप्रभु मंदिर से भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेगे। रथयात्रा में श्रद्धालुओ के जयघोष के साथ ढोल, मंजीरा, झांझर आदि के साथ भजनों की प्रस्तुति देने वाली विभिन्न मंडलियां के साथ जीवंत झांकियां भी इस रथ यात्रा में शामिल होंगी । रथ में सवार जगदीश स्वामी की जगह-जगह भक्तों के द्वारा आरती उतारी जाएगी । ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा का 141वां वर्ष है । यह यात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सब्जी मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर
पहुँचेगी । जहां भगवान विराजमान होंगे। सामाजिक समरसता का त्योहार रथयात्रा धूमधाम के साथ 11 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस उत्सव मे भगवान जगन्नाथ, बलदाउ और बहन सुभद्र के रथ को खींचने भक्तों में उत्साह देखते बनेगा । युवाओं द्वारा रथ को खींचकर भगवान को नगर भ्रमण कराया जाएगा । रथ यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होगे । रथयात्रा के रास्ते में तोरण द्वार लगाकर भगवान जगन्नाथ का स्वागत किया जाएगा । 27 जून कों शाम 4 बजे माता जानकी शोभायात्रा निकली जाएगी वही शाम 6:00 रथ यात्रा वापसी
राधा कृष्ण मंदिर से होगी । 29 जून कों शाम 7:00 बजे जगन्नाथ मंदिर परिसर मे एक शाम जगन्नाथ जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी .कार्यक्रम के अंतिम चरण मे शुक्रवार 30 जून को
विशाल भण्डारा एवं महाभंडारा प्रभु इच्छा तक जगन्नाथ चौक मे आयोजित किया जाएगा । जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के
प्रमोद सरावगी (अध्यक्ष), शिव सोनी (सचिव) भोलू ठाकुर (सह सचिव), शिशिर दुडहा (कोषाध्यक्ष) सदस्य शम्भू शरण मिश्रा, नटवर लाल कोटक, मुरली अग्रवाल, विजय पटेल, राजेश तिवारी, नरेश ताम्रकार, विनोद मिश्रा, विपिन दुबे, राजकुमार यादव, प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर छिरील्या, मूलचंद नामदेव, महेश नामदेव, ओम प्रकाश पुरूवार, सिर्दार्थ गौतम, भरत गुप्ता, आकाश दुइहा ‘सेतू’, आदर्श टुड़हा रेशु’, शेखर मेहतेले, निमेश गुप्ता, मनीष शर्मा, मनोज गुप्ता, महेश नामदेव,चन्द्रिका दुबे पुजारी,उमेश दुबे पुजारी,विजय ठाकुर रथ यात्रा संयोजक ,संजय गिरि रथ यात्रा सह संयोजक ने समस्त धर्मप्रिय जनता से अनुरोध किया है कि भगवान श्री की महाआरती कर रथ की अगुवाई करते हुये, उत्साह बढ़ाये व पुण्य लाभ लेवें॥