Forest department team succeeded in arresting two accused from Maharashtra in case of making video viral by plucking the wings of national bird peacock
राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख उखाड़ कर वीडियो वायरल करने के मामले में वन विभाग की टीम ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
कटनी – वन परिक्षेत्र रीठी, सामान्य वन मंडल कटनी अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3008 /20 दिनांक 19 मई 2023 को दर्ज किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति और एक महिला द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के जीवित अवस्था में पंख निकाल कर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर वायरल किया गया था। वायरल वीडियो में राष्ट्र पक्षी से की गई बर्बरता के लिए प्रदेश एवं देश के कई एनजीओ एवं पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए वन मंडल अधिकारी कटनी के निर्देशन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी रीठी के नेतृत्व में महिला डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड एवं महिला पुलिस आरक्षक की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर पाटन तालुका जिला सातारा महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। दल के द्वारा वन मंडल सातारा के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 जून 2023 को सुरक्षित कटनी लाया गया।
वन मंडल अधिकारी ने बताया की प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपियों को माननीय न्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।