जेठानी के कमरे का ताला तोड़कर देवरानी नें दिया चोरी की वारदात को अंजाम , बडवारा पलिस नें महिला के पास से बरामद किया करीब 80,000 रूपये का चोरी का सामान

0

जेठानी के कमरे का ताला तोड़कर देवरानी नें दिया चोरी की वारदात को अंजाम , बडवारा पलिस नें महिला के पास से बरामद किया करीब 80,000 रूपये का चोरी का सामान

कटनी ॥ गेहू की गहाई करने खलिहान गये पूरे परिवार के जाने के बाद घर में छोटी बहू नें अपनी जेठानी के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में आलमारी, पेटी के ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात को पार कर दिया जिसकी जानकारी किसी को नही लगी । घर में चोरी होने के वारदात की जानकारी नाती मोहित पटेल नें सुबह करीब 5 बजे खलिहान में जाकर अन्य परिजनों को बताई जिसकी जानकारी पर परिजनों नें बडवारा पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसके आधार पर पुलिस नें वारदात की गहराई से जाँच पड़ताल शुरू की । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार 22.04.23 को सुग्रीम पटेल पिता स्व० श्री धनीराम पटेल निवाली लोहरवारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 21 -22/04/23 की दरमियानी रात मे शीला बाई, प्रदीप पटेल, आशा पटेल चारो लोग गेहू की गहाई करने खलिहान गये थे घर में छोटी बहू सरस्वती पटेल एंव नाती मोहित पटेल घर पर थे। सुबह करीब 5 बजे मोहित पटेल ने खलिहान में जाकर बताया कि किसी ने रात में घर में घुसकर की पेटिया निकाल कर सार एंव बाड़ी में बाहर फेंक दिया है सामान, कपड़े सब बिखरे पड़े है। परिवार के लोगों नें घर आकर देखा तों घर के अंदर कमरे मे रखी आलमारी, पेटी के ताला टुटे हुए थे और उसमे रखा सोने चांदी के जेवरात एंव नगदी लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए थे । जानकारी के आधार पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 256/23 धारा 457.380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया और चोरी की वारदात में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के संबंध में कार्यवाही की गई और अज्ञात व्यक्तियों की तलाश प्रारंभ की गई परंतु चोरी की वारदात के संबंद्ध में कोई सुराग नही लगा जिसके बाद पुलिस नें संदेह के आधार पर की जा रही करवाई के दौरान 22.06.2023 को बहू सरस्वती पटेल से पूछताछ की तों उसके द्वारा चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया । उसने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि घटना दिनांक को घर पर मे अकेली थी तभी जेठानी अभिलाषा पटेल के कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़कर पेचकस से लाक तोड़कर आलमारी में रखे चांदी के जेवरात डोरी जिसमे 3 नग, हाफ डोरी 1 नग, पायल 2 जोड़ी,छलबल 1 जोड़ी. सोने की लाक चुड़ी 4 नग चोरी कर बाड़ी मे लगे बांस के पेड़ो के पास छिपाकर रख दिया जिसे पुलिस नें आरोपी महिला के द्वारा बताए गए निशान देही से बरामद किया है । आरोपी महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस कार्यवाही मे थाना प्रभारी रश्मि सोनकर, सउनि मानकी इनवाती, नितिन जायसलवाल, लालजी यादव, संतोष यादव, ब्रजेश सिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed