15 सालों से नदारत हितग्राही,फिर भी ग्राम पंचायत ने दिया आवास योजना का लाभ

0
  जयप्रकाश शर्मा
मानपुर 15 सालों से हितग्राही नही है,पर पंचायत ने उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया है।ये अलग बात है कि हितग्राही के नही होने से ग्रामीण उस मकान में मवेशी का चारा रख रहे है।दरअसल जनपद मानपुर के ग्राम पनपथा में वर्ष 2017-18 में महमूद पिता सारिक खान के नाम से आवास योजना स्वीकृत हुई और आवास का निर्माण भी हो गया,जबकि हितग्राही बीते 15 से 20 वर्षों से गांव से नदारत है।बताया जाता है कि बहुत सालों पहले बिहार से महमूद खान कारोबार करने ग्राम पनपथा आये थे,वन बेरियर के पास उनकी टायर की छोटी सी दुकान थी,बाद में घरेलू समस्या और आर्थिक तंगी की वजह से वापस बिहार चले गए,बाद में पंचायत ने गरीब महमूद खान के नाम से आवास स्वीकृत कर दिया।इस पूरे मामले में यह भी बड़ा सवाल है कि हितग्राही जब क़ई वर्षों से गांव में मौजूद नही था,तो कौन आवेदन किया और योजना से लाभान्वित होने किसने दस्तावेज उपलब्ध कराए।इसके अलावा यह भी बड़ा सवाल है कि राशि किसके खाते में अंतरित की गई,और किसने आवास निर्माण कराया।इस मामले में मौजूदा सरपंच मूलचंद जायसवाल ने उक्त हितग्राही के लाभान्वित होने की पुष्टि की है, जब इस संबंध में सरपंच महोदय मूलचंद जयसवाल से जानकारी चाहने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि यह मेरे काल कार्यकाल का नहीं है पिछले पंचवर्षीय के सरपंच महोदय का है वह जाने और उनका काम जाने हमको इससे कोई लेना-देना नहीं है वही करींब 15 वर्षों से गांव से नदारत रहने की भी बात स्वीकारी है,हालांकि उन्होंने कहा कि उस वित्तीय वर्ष में सरपंच और सचिव दूसरे थे,नदारत हितग्राही कैसे लाभान्वित हुआ,समझ से परे है।विदित हो कि आवास योजना को लेकर अलग अलग पंचायतों से शिकवा शिकायत होती रही है,क़ई मामलों में जांच भी हुई,इन मामलों में दोषी पाए जाने पर क़ई सम्बंधित कर्मियों पर कार्यवाही भी हुई,पर सरकार द्वारा गरीबो के हितकर इस बेशकीमती योजना में हमेशा ही करप्शन की परछाई बनी रही। यह भी एक गंभीर जांच का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed