मंदिर परिसर के पीछे मल्टी के समीप जमीन धंस जाने से हुआ गढ्ढ़ा, जानकारी लगते ही समस्या का समाधान करने अधिकारियो कर्मचारियों के साथ पहुचें निगमाध्यक्ष
मंदिर परिसर के पीछे मल्टी के समीप जमीन धंस जाने से हुआ गढ्ढ़ा, जानकारी लगते ही समस्या का समाधान करने अधिकारियो कर्मचारियों के साथ पहुचें निगमाध्यक्ष
कटनी । द्वारका सिटी कालोनी में मंदिर परिसर के पीछे मल्टी के समीप जमीन धंस जाने से गढ्ढ़ा होने की सूचना द्वारका सिटी निवासी द्वारा निगमाध्यक्ष मनीष पाठक को दी गई जिसके उपरांत निगमाध्यक्ष नें मौके पर पहुंच कर संमस्या के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। निगमाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कालोनाईजर द्वारा कालोनी निर्माण के समय नलकूप का खनन कराया गया था जो वर्तमान में बंद है नलकूप के आसपास की जमीन बारिश के कारण धंस गई है । गढ्ढा मंदिर के समीप है वहा बडे बुजुर्गो सहित बच्चों का आना जाना रहता है । कालोनी के दांयी ओर लाल पहाडी से बारिश होने के दौरान पानी कालोनी की बाउन्ड्रीवाल से रिस कर गढ्ढे में भर रहा है,गढ्ढा गहरा होने के कारण दुर्घटना हो सकती है । इस बात को ध्यान में रखते हुए निगमाध्यक्ष द्वारा त्तकाल संबंधित अधिकारी से चर्चा करते हुए गढ्ढे का समतलीकरण करानें के निर्देश प्रदान किए जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके । इस दौरान पार्षद सहित संबन्धित अधिकारियों एव कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।