रोजगार गारंटी का पैसा मांगने पर की गई मारपीट युवक की हुई मौत-परिजनों ने लगाया आरोप पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर शुरू के आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शराब पीकर गाली गलौज बताया विवाद का कारण जिससे हुई मारपीट
रोजगार गारंटी का पैसा मांगने पर की गई मारपीट युवक की हुई मौत-परिजनों ने लगाया आरोप
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर शुरू के आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शराब पीकर गाली गलौज बताया विवाद का कारण जिससे हुई मारपीट

कटनी ॥ माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी निवार के ग्राम जरवाही दिनांक गत 14 जून सरपंच के भतीजे और दो अन्य नें मिलकर ग्राम के ही एक विकलांग युवक के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसमे घायल के शरीर के अन्दर अंदरूनी चोट आने से युवक की मृत्यु हो गई पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू करते हुए आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए हैं ।
इस संबंद्ध में पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश कुमार प्रजापति निवासी ग्राम जरवाही को दिनांक 14 जून को लक्ष्मण बर्मन , डब्लू बर्मन और ललित मिश्रा द्वारा मारपीट की गई थी मारपीट में घायल की मृत्यु होने पर चौकी निवार में रिपोर्ट किए जाने पर मर्ग कायम कर शव का परीक्षण कराया गया जिसमें शरीर के अंदर अंदरूनी चोटें पाए जाने के कारण मौत होना पाया गया. इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेकर तीनों आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर उन पर इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद का मुख्य कारण मृतक शराब पीकर अपने घर के सामने गाली गलौज कर रहा था इसी दौरान तीनों आरोपी वहां से निकले जिस पर तीनों लोगों को मृतक का गाली गलौज बुरी लगी तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने जानकारी में बताया कि शराब पीकर रोजगार गारंटी का पैसा ना मिलने की बात पर मृतक गाली गलौज कर रहा था परंतु विवेचना में यह प्रमाणित नहीं हुआ है रोजगार गारंटी का पैसा मृतक रमेश कुमार प्रजापति को दिया जा चुका था आरोपी के विरुद्ध 302 , 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वही वहीं मृतक के परिजनों छोटू कुमार कुम्हार (प्रजापति) के द्वारा आरोप लगाया गया है की मृतक रमेश कुमार कुम्हार (प्रजापति) रोजगार गारंटी में काम करता था जिसका 20 से 25 दिन का पैसा बाकी था पैसों की मांग को लेकर सरपंच के भतीजे ललित मिश्रा, लक्ष्मण बर्मन और डब्ल्यू बर्मन के द्वारा लात घूसों से जमकर मारपीट की गई जिसमे रमेश के छाती सहित शरीर के अन्दर अंदरूनी और गंभीर चोटें आई। मारपीट के बाद घायल युवक को उसके परिजन उसे लेकर घर के अंदर चले गए, आरोपियों के द्वारा घर के बाहर से दरवाजा बंद करके घर में आग लगाकर और पत्थर पटक कर की मारजाने की धमकी दी जाने लगी । और घर के बाहर गाली गलौज की गई। घटना के 1 दिन बाद रमेश की मृत्यु हो गई। परिजनों ने जानकारी में बताया कि विवाद की मुख्य वजह ग्राम जरवाही के सरपंच शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा रोजगार गारंटी का पैसा ना देना है जिसके कारण विवाद बढ़ गया और सरपंच के भतीजे और दो अन्य नें मिलकर रमेश कुमार कुम्हार( प्रजापति )के साथ जम कर मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई, मृतक विकलांग था। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है. केवल आश्वासन मात्र दिया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।