दुष्कर्म के आरोपी को नासिक महाराष्ट्र से कुठला पुलिस नें किया गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोपी को नासिक महाराष्ट्र से कुठला पुलिस नें किया गिरफ्तार

कटनी॥ कुठला पुलिस के द्वारा एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी संजय और संजू सोनी को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंद्ध में जानकारी अनुसार कुठला थाना अन्तर्गत निवासी एक विवाहित महिला के द्वारा कुठला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कुछ दिनों पूर्व वह जिला चिकित्सालय कटनी में इलाज के लिए भर्ती थी, तो वहां आरोपी युवक ने मदद के नाम पर उससे परिचय कर लिया, और फिर महिला की गरीब परिस्थितियों का फायदा उठाकर उसे महाराष्ट्र में अच्छी जगह काम दिलाने के नाम पर पहले पन्ना ले जाकर और उसके बाद नासिक महाराष्ट्र लेजाकर
धमकी देकर बलात्कार किया । महिला द्वारा किसी तरह से आरोपी के चंगुल से भागकर वापस कटनी आकर रिपोर्ट करने पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 568 / 23 धारा 376 ( 2 ) (N) भारतीय दंड विधान एवं 3 (2) ( v), 3(1) (W) अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना डीएसपी
एएजेके कटनी रितेश कुमार शिव द्वारा गई। टी.आई. कुठला अरविंद जैन के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र बेन, प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक अभय के द्वारा महाराष्ट्र के नासिक में पहुंचकर नारायण गांव में जयमल्हार बार में काम करने वाले आरोपी संजय उर्फ संजू सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 28 साल मूल निवासी ग्राम सहारनपुर जिला पन्ना को गिरफ्तार कर थाना कुठला लाया गया॥