नानचांद गांव के प्राचीन शिव मंदिर में कलेक्टर नें किया जलाभिषेक , भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

0

नानचांद गांव के प्राचीन शिव मंदिर में कलेक्टर नें किया जलाभिषेक , भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

कटनी। जिले की सीमा से लगे पन्ना जिले में स्थित नानचांद गांव में कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को पहुंच कर प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर जिले की सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां कटनी जिले के आखिरी गांव नयाखेड़ा में ग्रामीणों से संवाद किया । ग्रामीणों ने श्री प्रसाद से सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर यहां करीब 2 किलोमीटर लंबा नान चांद गांव -नयाखेड़ा लिंक रोड निर्माण कराने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। नानचांद गांव का प्राचीन और भव्य शिव मंदिर पन्ना जिले में स्थित है। कलचुरीकालीन इस भव्य शिव मंदिर के प्रति कटनी ,पन्ना, दमोह सहित आस-पास के धर्मावलंबियों और श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है कलेक्टर श्री प्रसाद से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिले की आखिरी सीमा में बसे हम लोगों के नयाखेड़ा गांव में कभी कलेक्टर साहब आएंगे। लेकिन कलेक्टर साहब का यहां आना हम लोगों के लिए बड़ी सौगात का सबब साबित हुआ। इस क्षेत्र और गांव वालों की बरसी वर्षों पुरानी मांग कलेक्टर साहब ने तत्काल पूरी करने का आश्वासन दिया है। इस सड़क के बनने से श्रद्धालु प्राचीन शिव मंदिर तक सुगमता से पहुंचकर भगवान शंकर का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे। साथ ही ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों की दृष्टि से सुगम मार्ग से जिंदगी भी सहज हो जाएगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि शिव इच्छा और भगवान शंकर की कृपा से ही आप यहां हम लोगों की समस्या हल करने पधारे हैं। हम सब आपसे मिलकर अभिभूत हैं, आपने हम सबकी वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी , हम सब गांव वाले बहुत खुश और गदगद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed