जमीन का मालिकाना हक मिलने से चेहरे पर लौटी मुस्कान,6 हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना के तहत CM ने दिया जमीन का मालिकाना हक

0

जमीन का मालिकाना हक मिलने से चेहरे पर लौटी मुस्कान,6 हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना के तहत CM ने दिया जमीन का मालिकाना हक

 

कटनी॥ विकास पर्व के तहत गत गुरूवार को बडगांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार धारणाधिकार योजना के तहत कटनी के माधवनगर के 6 हितग्राहियो को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया है। इन परिवारों को तीस वर्षाे के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर पट्टा प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बडगांव में जिन हितग्राहियों को नजूल भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है। उनमें माधवनगर निवासी परमानंद सचदेवा पिता सच्चानंद सचदेवा को 183 वर्ग मीटर का पट्टा 8784 रूपए की प्रीमियम पर प्रदाय किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 78 हजार 4 सौ रूपए है। रमेश टेहलानी पिता देवन दास टेहलानी को 196 वर्गमीटर का पट्टा 25 हजार 872 रूपये की प्रीमियम पर प्रदान किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 25 लाख 87 हजार 200 रूपये है। मनुज टेहलानी पिता रमेश कुमार टेहलानी को 61 वर्ग मीटर का पट्टा 8 हजार 52 रूपये प्रीमियम पर प्रदान किया गया है जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 5 हजार 200 रूपये है। रेणू आहुजा पति किशोर आहुजा को 104.55 वर्गमीटर का पट्टा 13 हजार 800 रूपये की प्रीमियम पर दिया गया है। जिसका बाजार मूल्य 13 लाख 80 हजार 60 रूपये है। इसी प्रकार रेनू आहूजा पति कन्हैया लाल को 197 वर्ग मीटर का पट्टा 14 हजार 184 रूपये प्रीमियम पर दिया गया है। जिसका बाजार मूल्य 14 लाख 18 हजार 400 रूपये है। इसके अलावा विजय कुमार मूलचंदानी पिता घनश्याम दास मूलचंदानी को 93 वर्गमीटर का पट्टा 12 हजार 276 रूपये की प्रीमियम पर प्रदान किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 12 लाख 27 हजार 600 रूपये है। राज्य शासन के निर्देशानुसार नजूल भूमि पर 31 दिसंबर 2020 या उसके पूर्व से अधिपत्य धारक को धारणाधिकार योजना के तहत अधिभोग के भूखंड के 30 वर्षीय स्थाई पट्टे जारी करने के निर्देश है । वर्तमान में माधव नगर क्षेत्र के निवासियों द्वारा अब तक कलेक्ट्रेट में 1320 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनके त्वरित निराकरण का सिलसिला जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु तहसीलदार कटनी शहर एवं तहसीलदार नजूल के नेतृत्व में जांच दलों का गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed