क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत और खुले चेंबरों को व्यवस्थित करने कलेक्टर के निर्देश
क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत और खुले चेंबरों को व्यवस्थित करने कलेक्टर के निर्देश
कटनी। नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने आदि कार्य के बाद क्षतिग्रस्त सड़क को समयसीमा में दुरुस्त करने, गड्ढों आदि को भरने और खुले पड़े चैंबर को ढक कर व्यवस्थित करने के निर्देश जनसुविधा और जन सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तत्सम्बंध में आ रही शिकायतों का निराकरण के परिपेक्ष्य में दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे।
ग्राम पचपेढ़ी में सड़क का हुआ पुनर्निर्माण
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पचपेढ़ी में नल जल योजना के कार्य के चलते पाइप लाइन बिछाने, नल कनेक्शन डालने, पाइप लाइन टेस्टिंग और बाल्ब लगाने आदि के लिए सड़क तोड़ी गई थी। जिससे आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष आने पर उन्होंने तत्काल इसकी जांच कर निराकरण कार्यवाही कराए जाने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया। निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा नलजल योजना संबंधी समस्त कार्य पूर्ण होने के उपरांत उक्त सड़क का पुनर्निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराते हुए शिकायत का निराकरण कराया गया है।
खुले चेंबर को व्यवस्थित करने निर्देश
इसी तरह विकासखंड बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम बाकल में नल जल योजना अंतर्गत कार्य प्रगति पर होने के कारण चेंबर खुले पड़े होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई को इसे व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया है।
ग्राम बंधी धुरी में पुनः निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी
विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम बंधी धुरी में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई को इसकी जांच कर इसके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि ग्राम में 4 हैंडपंपों और एक समर्सिबल पंप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। ग्राम के वार्ड क्रमांक 13 में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए नवीन नलकूप का खनन कराकर उसमे हैंडपंप स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ग्राम की नल जल योजना का कार्य मेसर्स नेट लिंक भोपाल को सौंपा गया था। समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने के कारण उसका अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाकर पुनः निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रगति पर है।