सुरक्षित आवागमन को लेकर क्षतिग्रस्त सड़कों की हुई मरम्मत, पूरा गया जर्जर कुआं, बनाई गई दीवार
सुरक्षित आवागमन को लेकर क्षतिग्रस्त सड़कों की हुई मरम्मत, पूरा गया जर्जर कुआं, बनाई गई दीवार
कटनी। बारिश के मद्देनजर सुरक्षित आवागमन और आम जनमानस के लिए खतरनाक साबित हो सकने वाले गड्ढों और जर्जर जलस्रोतों में सुधार हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को स्पष्ट निर्देशित किया है की इस प्रकार की शिकायतें सामने आने पर इनका अविलंब निराकरण किया जाए और ऐसे कार्यों के प्रति लापरवाही न बरती जाए। बड़वारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भुडसा के वार्ड क्रमांक 3 में सड़क के किनारे स्थित जर्जर कुंए की वजह से कभी भी हादसा घटित होने की आशंका के मद्देनजर उचित कार्यवाही किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा को उचित कार्यवाही किए जाने निर्देश दिए गए जिस पर उपयंत्री पूजा नगर से संबंधित क्षेत्र का मौका मुआयना कराकर कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त कुंए को पूरकर समतल कर दिया गया है, जिससे कोई हादसा घटित न हो सके। इसी तरह ग्राम दादर, सिहुंडी और दैगवां को जाने वाली सड़क पर बनी रिटर्निंग वॉल के अत्यधिक बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षित आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में शिकायत सामने आने पर कलेक्टर द्वारा जांच कर कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त सड़क पर अस्थायी रूप से सीसी मार्ग के आधे भाग में पत्थर की वॉल बना दी गई है। स्थाई रूप से सुधार करने की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम पिपरिया सहलावन में बारिश की वजह से सड़क धसकने के कारण लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा के संबंध में शिकायत सामने आने पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही कर संबंधित विभाग को निर्देशित किया जिसमे ग्राम डूंडी तिराहे से पिपरिया सहलावन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में ढीमरखेड़ा उद्दवहन सिंचाई योजना की अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली गई थी। लाइन डालने के बाद कांक्रीट कार्य करा दिया गया था, लेकिन अति वर्षा के कारण पाइप लाइन के ऊपर रोड सेटल डाउन हो गई थी। रोड को पुनः सीमेंट कांक्रीट द्वारा रिपेयर कर दिया गया है। ग्राम पिपरिया सहलावन ढीमरखेड़ा निवासी बलीराम साहू की कृषि भूमि में पाइप लाइन बिछाने नर्मदा विकास संभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे के कारण किसानों को होने वाली असुविधा के संबंध में शिकायत सामने आने पर उन्होंने तत्सम्बंध में शिकायत के निराकरण के लिए विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा कराई गई जांच में पाया गया की उक्त किसान की कृषि भूमि सहित अन्य किसानों की कृषि भूमि पर उद्धवहन सिंचाई हेतु पाइप लाइन डाली गई थी, उस पाइप लाइन में बलिराम साहू की कृषि भूमि पर एक टी वॉल्ब लगाया जाना है। जिसे वर्षाकाल बाद लगाया जाना है। जिस पर किसान द्वारा सहमति दे दी गई है।