14 वर्षीय बालिका को रंगनाथ पुलिस में चंद घंटों मे खोजकर परिजनों तक पहुंचाया

14 वर्षीय बालिका को रंगनाथ पुलिस में चंद घंटों मे खोजकर परिजनों तक पहुंचाया
कटनी। विगत दिनों घर से अचानक लापता हुई एक 14 वर्षीय बालिका की मां ने थाने पहुंचकर उसकी शिकायत
की । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका की मां की शिकायत के आधार पर तत्काल ही लापता बालिका की तलाश प्रारंभ कर दी। चंद घंटे के अंदर ही पुलिस ने जबलपुर से बालिकाओं को खोज निकाला और उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत सुनीता गुप्ता ने थाने में शिकायत की थी की उसकी 14 वर्ष की बालिका घर से लापता है। उसे ऐसा संदेह है कि उसकी बालिका को किसी व्यक्ति के द्वारा बहला- फुसलाकर अपहृत कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ उपनिरीक्षक नवीन नामदेव के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की गई जिसमें प्रधान आरक्षक अर्जुन तिवारी, आरक्षक नवीन शुक्ला एवं महिला आरक्षक रुचिका को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बालिका की तलाश के लिए जबलपुर रवाना किया गया। चंद चार पांच घंटों के भीतर ही पुलिस टीम ने 14 वर्ष की बालिका को खोज निकाला जिसे विगत देर रात परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामलें में साइबर सेल कटनी से प्रधान आरक्षक प्रशांत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।