शाला की छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाए गए झूठे आरोप -फादर तंगाचन जोश शाला में तिलक लगाकर आने पर शाला प्रबंधन द्वारा मना किया गया है जो निराधार और असत्य अनुशासनहीनता के कारण दी गई टीसी

शाला की छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाए गए झूठे आरोप -फादर तंगाचन जोश
शाला में तिलक लगाकर आने पर शाला प्रबंधन द्वारा मना किया गया है जो निराधार और असत्य अनुशासनहीनता के कारण दी गई टीसी
कटनी ॥ एक अभिभावक द्वारा ST. PAUL’S SR. SEC. SCHOOL, KATNI के विरुद्ध कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद को 18 जुलाई 2023 को पुत्र के सबंध मे स्कूल के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा था जिसकी सबंध में स्कूल प्रबंधक द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कर ST. PAUL’S SR. SEC. SCHOOL, KATNI शाला के विरुद्ध दी गई शिकायत असत्य एवं निराधार बताया हैं । इस मामले को लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जांच के निर्देश भी दिए हैं। पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति की जांच बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य बाल कल्याण समिति से करवाने जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया है। प्रकरणों की जांच कर प्रतिवेदन सौपने का दायित्व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री लाखन सिंह सेवानिवृत्त जज और सदस्य योगश सिंह बघेल को सौंपा है।आयोजित पत्रकार वार्ता में स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्र वा उसके अभिभावक के द्वारा झूठे आरोप लगाए गए हैं ऐसा कभी नहीं हुआ कि उसे स्कूल में तिलक लगाकर आने पर टोका गया हो। छात्र अनुशासनहीनता करता था। स्कूल में सिगरेट वह शराब का नशा करते हुए उसे पकड़ा गया जिसके कारण ही उसका निष्कासन हुआजानकारी में बताया गया कि लगभग 86 वर्षों से चल रही संस्था ने कभी किसी छात्र छात्रा को तिलक लगाने के लिए मना नहीं किया है और न भविष्य में किया जाएगा क्योंकि किसी भी छात्र का टीका लगाना उनके धर्म के प्रति आस्था विश्वास और उनका व्यक्तिगत मामला है।
एक माह के अंदर ही प्राप्त होने लगी थी शिकायतें
मनन रोहरा को जुलाई माह के प्रारंभ में 11वीं कक्षा में इस स्कूल में प्रवेश दिया गया यह से बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में छात्रावास में रहकर ACADEMIC WORLD SCHOOL में था। शाला में आने के एक माह के भीतर ही शाला में उसकी कई शिकायतें टीचरों एवं सहपाठियों से प्राप्त हुई और आरोपों का सत्यापन भी किया गया। शाला की छात्र प्रसाधन में मनन रोहरा द्वारा सिगरेट का सेवन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई शनिवार को यह घर मे से फुटबॉल मैच खेलने जाने के बहाने और पूर्व में ही बनाई योजना के अनुसार, स्कूल के तीन अन्य छात्रों एवं सात लड़कियों के साथ मिलकर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पानी के झरने वसुधा कॉल पर पिकनिक मनाने पहुंचे। बारिश के समय यह स्थान बहुत ही असुरक्षित है। उक्त छात्र अन्य छात्रों को दुष्प्रेरणा का शिकार बना रहा था छात्र को दुरसा का शिकार बना रहा था। तुरंते तहकीकात करने पर स्कूल प्रशासन की यह ज्ञात हुआ कि ये सभी बच्चे घरों पर बिना सूचना दिए ही गए थे । लड़कियों के माता-पिता ने स्वयं आकर इसकी शिकायत की थी और कहा कि सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाए।
शाला में प्रवेश के मात्र 20-25 दिनों के अंदर उक्त छात्र द्वारा कक्षा में गंभीर अनुशासन हीनता से भरे कार्य तथा उनके पिताजी के असहयोग एवं गलत नजरिये के कारण इस बच्चे को सुधारना असंभव जानकर शाला की अनुशासन समिति ने यह निर्णय दिया कि इस शाला में उक्त छात्र को प्रवेश नहीं दिया जा सकता छात्र के परिजन ने सही दिशा में मार्गदर्शन करने के बजाय सांप्रदायिक रंग देकर सांप्रदायिक वैमनस्य के सृजन करने का प्रयास किया।