सरकार के साथ प्रदेश के हर घर से मेरा नाता है: शिवराज सिंह राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण में 78 सौ टापर्स को दिए 80 करोड़

शहडोल। प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की पढाई में किसी भी प्रकार की दिक्कते नही आने दूंगा। प्रतिभाशाली
गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईएम, लॉ कॉलेज की फीस मै भरवाऊंगा। मै
आपके आंखों के सपनों को मरने नही दूंगा। मध्यप्रदेश में शिक्षण की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उददेश्य से
सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे है, इन स्कूलों में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी, खेल मैदान, स्वीमिंग पुल एवं अन्य
सुविधाएं होगी। शहडोल जिले में जयसिंहनगर और बुढार में सीएम राइज स्कूल बनेगें इसके लिए मैंने आज
भूमिपूजन किया है। इस आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय पालीटेक्रिक मैदान में
राज्य स्कूटी वितररण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होने भावुक होकर कहा कि मैं केवल सरकार से ही नहीं
बल्कि पारिवारिक हितों से भी नाता रखता हूं। ज्ञातव्य है कि सीएम ने बुधवार को शहडोल के इस कार्यक्रम से प्रदेश के
7 हजार 800 टापर्स विद्यार्थियों के खाते में 80 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। अब
सरकार हर साल शासकीय स्कूलों के टापर्स को स्कूटी के लिए राशि जारी करेगी।
बच्चों को आगे बढ़ाना है

मेरा जन जन से नाता है। मामा को अपने परिवार के बच्चों की चिंता रहती है इसलिए मैंनेे बच्चों की पढ़ाई की चिंता
करते हुए कई योजनाएं चलाई है। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाली बेटियों के लिए नि:शुल्क साईकिल वितरण,
नि:शुल्क गणवेश योजना, छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना, गांव की बेटी योजना प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि
कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्रों को 25 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने
कहा कि अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी को स्कूटी दी जा रही है। उन्होने कहा कि
आपको कमिश्नर, कलेक्टर, वैज्ञानिक बनना है तो पढाई में कड़ी मेहनत करनी होगी।
नगरनिगम व एयरपोर्ट की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग को बहुत प्यार दिया है, शहडोल संभाग को आगे बढाना, शहडोल संभाग में
उद्योग लगे इसका सर्वांगीण विकास हो, इसकी चिंता करना मेरा दायित्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग
में विकास को आगे बढाने के लिए शहडोल में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। साथ ही शहडोल नगरपालिका को नगर
निगम बनाया जाएगा। इसकी सुविधा के लिए काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। निस्संदेह अब यह सपना पूरा
किया जाएगा। शीघ्र ही शहडोल को नगरनिगम का दर्जा दिया जाएगा। शहडोल में महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा
तथा शहडोल के यात्रियों की सुविधा के लिए शहडोल से नागपुर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी, इसके लिए उन्होंने
प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से चर्चा की है।
96 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
सीएम श्री चौहान ने जिले में लगभग 96.62 करोड़ रूपये की लागत निर्माण कार्यों हेतु वर्चुअल भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने धनपुरी से बम्हौरी मार्ग जिसकी लम्बाई 7.35 किमी, लागत 11.62 करोड़ रूपये, सीएम राइज स्कूल
जयसिंहनगर एवं बुढार में 27-27 करोड रूपये एवं कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहगर में लगभग 31 करोड रूपये के
निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। विचारपुर में एशिया की सबसे बड़ी आईएफएससी प्रमाणित स्पोट्र्स क्लाइविंग
वॉल क्रीडा परिसर का (वर्चअुल) लोकार्पण किया। स्पोट्र्स क्लाइविंग वॉल क्रीडा परिसर लगभग 6.43 करोड़ रूपये की
लागत से विचापुर में बनाई गई है। जो लगभग 575 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है। साथ ही विचारपुर में
सर्वसुविधायुक्त क्रीडा परिसर होने से शहडोल संभाग के प्रतिभावान फुटबाल खिलाडिय़ों की हूनर को तराशने में मदद
मिलेगी। जिसका लाभ शहडोल संभााग के फुटबाल खिलाडिय़ों को होगा। उन्होंने नन्हे खिलाडिय़ों को फुटबॉल सौंपी।
यह रहे साथ में
सीएम के कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सासंद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह, कोल
विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल, महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जिला
पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जय सिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, शरद कोल, प्रमुख सचिव लोक

शिक्षण, आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डी सी सागर, कलेक्टर श्रीमती
वंदना वैद्य, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed