भारत युवाओं का देश,युवाओं को सफल उद्यमी बनकर, स्वयं रोजगार देने वाला बनना चाहिए-कलेक्टर अवि प्रसाद विश्व उद्यमिता दिवस पर शासकीय तिलक महाविद्यालय में हुआ आयोजन
भारत युवाओं का देश,युवाओं को सफल उद्यमी बनकर, स्वयं रोजगार देने वाला बनना चाहिए-कलेक्टर अवि प्रसाद
विश्व उद्यमिता दिवस पर शासकीय तिलक महाविद्यालय में हुआ आयोजन
कटनी ॥ देश की दो-तिहाई जनसंख्या की उम्र 45 वर्ष से कम है और इस दृष्टि से भारत युवा शक्ति की संपदा से विश्व का सबसे संपन्न देश है, युवाओं में वह ऊर्जा होती है जो स्वयं अपने लिए अवसर बनाते हैं,आप अपना उद्यम शुरू करके स्वयं नौकरी देने वाले बन सकते हैं , विश्व उधमिता दिवस के अवसर पर यह जो कार्यक्रम हो रहा है इसमें जिन उद्यमियों को सम्मानित किया ,उन्होंने संघर्ष के बावजूद अपना उद्यम प्रारंभ किया ,स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम किया और कई परिवारों को रोजगार भी दिया, हम सभी युवाओं को भी सफल उद्यमी के रूप में रोजगार देने वाला बनना चाहिए। उक्त आशय के उद्गार विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में स्वाबलंबी भारत अभियान और शासकीय तिलक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उद्यमियों के सम्मान और विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम में कटनी कलेक्टर अविप्रसाद ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। मंचासीन अन्य अतिथियों में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री भरत पटेल की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता सुश्री वसुंधरा सिंह , शासकीय तिलक महाविद्यालय प्राचार्य सुधीर खरे, जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रबंधक श्रीमती ज्योति सिंह राजपूत , स्वावलंबी भारत अभियान की सह संयोजिका श्रीमती प्रिया सिंह , पालक अमित कनकने , प्रो श्रीमती चित्रा प्रभात के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा के उपरांत अतिथियों का स्वागत स्वावलंबी भारत अभियान की टोली द्वारा किया गया। लघु उद्योग स्थापित करके स्वयं को एवं अन्य लोगों को रोजगार प्रदान कर स्वावलंबन की नीति को अग्रसर करने में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस से लेकर के 5 सितंबर तक उद्यमिता पखवाड़ा चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय से निकले उद्यमियों का प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।