एकीकृत सीमा जांच चौकी में लुटेरो और गुंडो का कब्जा
Shrisitaram patel -9977922638
एकीकृत सीमा जांच चौकी में लुटेरो और गुंडो का कब्जा
प्रभारी के दांया और बांया हाथ है निजी कर्मचारी लोकेन्द्र शर्मा व राजू राठौर
दर्जनों घटनाओं के बाद भी नही रूकी गुंडागर्दी, लेकिन दर्ज नही हुए मामले
जिम्मेदार अधिकारी नही करते कार्यवाही और बनाते है मीडिया से दूरी
मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा व छत्तीसगढ प्रवेश करने से पहले बनी म.प्र. एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला में लूट और गुंडागर्दी की परम्परा बन चुकी है, वर्षो से कार्यरत निजी कर्मचारी लोकेन्द्र के द्वारा वाहनो से लूट का कारोबार चलाता आ रहा है और अब राजू भी उसी की राह पर चल पडा है। पदस्थ प्रभारी इन दोनो लुटेरो और गुंडो के माध्यम से गाडियों की जांच व जुर्माने के नाम अनाधिकृत रूप से जबरन पैसे वसूले जा रहे है और विरोध करने पर मारपीट में उतारू हो जाते है। जिसकी शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की मांग की है।
अनूपपुर। मध्यप्रदेश एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला का संचालन सुरक्षा की दृष्णिकोण से किया गया था, तांकि अनाधिकृत रूप से वाहन तथा अन्य गतिविधियों को रोक जा सके, लेकिन यहां से गुजरने वाली हर एक गाडियों का हिसाब ऑफ रिकार्ड डायरी में पदस्थ प्रभारी के गुर्गे लोकेन्द्र शर्मा और राजू राठौर संभाल रहे है, यही कारण है कि अगर वाहन मालिकों/चालको ने उनके डायरी में अपना नाम और नंबर दर्ज नही कराया है तो अनावश्यक रूप से चालान का सामना करना पडेगा, अगर आना-कानी की गई तो गाली-गलौच, मारपीट या फिर जैतहरी पुलिस की प्रताडना झेलना पडेगा। लूट और गंडागर्दी के यह परम्परा वर्षो से चली आ रही है, जिसका साक्ष्य वहां लगे सीसीटीवी, प्रताडित होने वाले वाहन चालक तथा जैतहरी थाने की पुलिस के पास मौजूद है, लेकिन मिलीभगत के कारण यह अवैध कारोबार बेरोक-टोक आज भी जारी है।
पैसे देने के बाद मिलते है दस्तावेज
चेक पोस्ट खूटाटोला में पहुंचने वाले वाहनों को रोककर सबसे पहले चालकों को बुलाकर उनका दस्तावेज मांगा जाता है, तरह-तरह की कमिया बताकर उनको चालान की राशि जमा करने की बात कहते है, अगर दस्तावेज में कोई कमी नही है तो फिर ऑफ रिकार्ड बनी डायरी खंगाला जाता है, इस डायरी में उनका नाम नही है तो फिर वाहन चालक के माध्यम से वाहन मालिक से बात की जाती है, अगर पैसे देने से मना किया तो फिर गाडियों के दस्तावेज नही दिये जाते है, चालक जब घंटो बैठने के बाद दस्तावेज की मांग करता है तो उसे गालियां मिलती है और अगर विरोध किया तो फिर मारपीट का भी सामना करना पडता है। लेकिन बिना पैसे दिये यहां से दस्तावेज नही मिलते है।
जैतहरी थाने में पहुंचता है मामला
खूटाटोला चेक पोस्ट में वाहन चालकों के साथ घटने वाली घटना जैतहरी थाने में पहुंचता है। लेकिन जैतहरी पुलिस की सांठ-गांठ उनके अवैध कारोबार से जुडा हुआ है, यही कारण है कि वाहन चालक के साथ मारपीट होने के बावजूद भी प्रभारी और उनके गुर्गे लोकेन्द्र शर्मा और राजू राठौर पर अपराध पंजीबद्व नही होता है। आये दिन म.प्र. एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला में ऐसी घटनाएं सामने आती है, लेकिन मामला कब रफा-दफा कर दिया जाता है, किसी तो पता ही नही चलता है, कार्यवाही के अभाव में दोनो गुर्गो का कारोबार बेखौफ वर्षो से संचालित हो रहा है।
जबरन की जाती है पैसे की वसूली
वर्षो से इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने तथा अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कार्य करने की शितायत 21 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री सहित राज्य परिवहन विभाग तथा केन्द्रीय परिवहन मंत्री तक की गई है। शिकायतकर्ता रज्जन पटेल ने बताया कि अनूपपुर जिले अंतर्गत ग्राम खूटाटोला स्थित म.प्र.एकीकृत सीमा जांच चौकी में अवैध व नियम विरूद्व तरीके से वाहनों की जांच कर पैसों की मांग की जाती है। वहां पर तैनात प्रभारी और निजी कर्मचारी के तौर पर तैनात लोकेन्द्र शर्मा और राजू राठौर के द्वारा वाहन चालकों से गुंडा गर्दी की जाती है, पूर्व में भी इनके द्वारा कई चालकों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की गई है। जिसकी शिकायत जैतहरी थाने में भी की गई थी।
फिर घटी घटना
चेक पोस्ट में 14 अगस्त 2023 को समय लगभग 2 बजे रज्जन पटेल की वाहन 909 जिसमें ब्रिक्स लोड था, जांच चौकी में पहुंचा तो लोकेन्द्र शर्मा व राजू राठौर के द्वारा चालान काटने से पहले कहा गया कि 23000 रूपए लेकर आओं, तभी गाडी यहां से जा पायेगी। श्री पटेल द्वारा रसीद मांगी गई, तो उन्होने रसीद 2000 रूपए की देने की बात कही, जब विरोध किया गया तो उन्होने अभद्रता करते हुए जैतहरी थाने की 100 डायल पुलिस बुलाकर थाने पहुंचा दिये। जिसके बाद लोकेन्द्र शर्मा व राजू राठौर के द्वारा थाने में न तो रसीद दी और न ही कोई बात-चीत की और गाडी को बिना किसी रसीद के छोड दिया गया और जैतहरी पुलिस भी बिना कुछ बोले छोड दी। इस पूरे प्रक्रिया में रज्जन पटेल के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है तथा अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पडा है। जिसके बाद उन्होने म.प्र.एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला में नियम विरूद्व तैनात लोकेन्द्र शर्मा और राजू राठौर के साथ इन्हे संरक्षण देने वाले प्रभारी को हटाते हुए संवैधानिक कार्यवाही की मांग की है। जिससे वाहन मालिकों व चालकों को गाली-गलौच, मारपीट व अनावश्यक विवादों से निजात मिल सके।
इनका कहना है
अभी मैं मीटिंग में हूं, इस संंबंध में जानकारी लेकर आप से बाद में बात करता हूं।
शिवकुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
**************************
अभी मैं 16 अगस्त को ज्वाईन की हूं, ऐसे कोई गतिविधि नही हो रहा है, पूर्व में क्या हुआ है और कौन निजी कर्मचारी पदस्थ था, इसकी जानकारी मुझे नही है। चेक पोस्ट के विषय में अधिकृत रूप से प्रभारी ही मीडिया को बयान दे सकते।
पदस्थ महिला कर्मचारी
एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला