प्रियांशु के परिजनों ने की एसआईटी जांच की मांग

शहडोल। जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनास नदी में पिकनिक मनाने गए 6 युवकों में से तीन युवक बच गए और
तीन युवक नदी के तेज बहाव में नहीं बच पाए। जिनमें एसडीआरएफ की टीम को सर्चिंग के दौरान दो लडकों की लाश
तो मिल गई, लेकिन प्रियांशु तिवारी की लाश अभी तक नहीं मिल पाई। न ही उसके कपड़े व कोई अन्य समान ही
मिला था। जिससे उनके परिजनों को इस घटना में साजिश नजर आ रही थी, 18 अगस्त को प्रियांशु तिवारी के पिता
ऋषि तिवारी ने कुछ लोगों को लेकर बनास नदी में पुन: सर्चिंग करने पहुंचे जहां उन्हे प्रियांशु का पैंट दो मोबाइल व
चश्मा मिला। जिसे परिजनों ने थाने में जमा करा दिया। प्रियांशु तिवारी के पिता ने कहा कि घटना में साजिश नजर
आ रही है। क्योंकि बचे हुए तीनों युवकों में से तीनों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे है। जिससे मेरे द्वारा एडीजी
डी.सी.सागर को आवेदन देकर एसआईटी जांच की मांग की गई थी, लेकिन उनके द्वारा अभी तक जांच टीम नहीं
बनाई गई। सर्चिंग के दौरान प्रियांशु के परिजनों को मिले पैंट चश्मा व मोबाइल को व्योहारी थाने में जमा कर दिए गए
हैं। घटना की जांच कर रहे जांच अधिकारी हेड कानिस्ट्रेवल रवि वर्मा ने बताया कि मैंने परिजनों के कथन ले लिए हैं।
अब आगे बचे हुए युवकों के कथन लेकर घटना की आगे जांच की जाएगी। मिले मोबाइल को जांच के लिए साइबर
सेल शहडोल भेजा जाएगा। प्रियांशु के पिता ने पुलिस अधीक्षक से जांच में तेजी लाने की मांग की है।