डीपीसी एवं उपयंत्री की तानाशाही के चलते विद्यालयों में अधूरे बने पड़े हैं अतिरिक्त कक्ष
मानपुर। जनपद अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष बस 2019-20 माध्यमिक विद्यालय चिल्हारी हाई सेकेंडरी स्कूल चनसुरा
माध्यमिक विद्यालय दमोय माध्यमिक विद्यालय कुड़ी माध्यमिक विद्यालय ताला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल
नौगमा इन उपरोक्त विद्यालयों में 50 प्रतिशत की राशि उपरोक्त विभागीय कर्मचारियों द्वारा देकर विद्यालय
अतिरिक्त कक्ष बिल्डिंग का कार्य अधूरा कराया गया, दो वर्ष पूर्व साला प्रबंधन समितियां को जिला शिक्षा केंद्र
उमरिया से 50 प्रतिशत की राशि प्रदान की गई थी, जिसका उपयोग कर लिया गया है और अधूरे भवन पड़े हुए हैं। शेष
राशि जारी नहीं होने के कारण अतिरिक्त कक्ष बिल्डिंग कार्य अधूरा पड़ा है, विद्यालयों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था
नहीं है, डीपीसी सुमिता दत्त एवं उपेंद्र शेख मुमताज खान के द्वारा उपयुक्त कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण सभी
विद्यालयों का कार्य अधूरा पड़ा है, यहां तक की आवंटन लिप्स हो गया है, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 24 की कार्य
योजना में भी इन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बजट आवंटन नहीं हुआ है।