भारी मात्रा में 3585 लीटर महुआ लाहन शराब को विजयराघवगढ़ पुलिस नें किया नष्ट,शराब बनाने व बेचने वालो पर की गई रेड की कार्यवाही
भारी मात्रा में 3585 लीटर महुआ लाहन शराब को विजयराघवगढ़ पुलिस नें किया नष्ट,शराब बनाने व बेचने वालो पर की गई रेड की कार्यवाही
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में अनुभागीय स्तर पर टीम गठित कर थाना प्रभारी अनूप सिंह थाना विजयराघवगढ़, थाना प्रभारी बरही अरविंद चौबे थाना बरही, सुदेश समन थाना प्रभारी कैमोर के बल के साथ कच्ची महुंआ लाहन से शराब बनाने व बेचने वालो पर रेड कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ को मुखबिर एवं ग्रामवासियों से सूचना मिली कि ग्राम चपना, दड़ौरी एवं खिरवा नम्बर 1 में अवैध रूप से कच्ची महुंआ की शराब विक्रय हेतु बनाई जा रही है। व भारी मात्रा में एकत्रित कर विक्रय हेतु रखी है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के नेतृत्व में अनूप सिंह थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, अरविंद चौबे थाना प्रभारी बरही, सुदेश कुमार समन थाना प्रभारी कैमोर व तीनों थाना के पुलिस बल के साथ अवैध रूप से कच्ची महुंआ शराब विक्रय हेतु बनानें वालों के विरूद्ध ग्राम चपना दरोड़ी में रेड़ कार्यवाही की गयी जिसमें 162 प्लास्टिक डिब्बें में भरा कुल 2430 लीटर महुआ लाहन मिला जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष नष्ट किया गया। स्थानीय एक महिला के कब्जे से बिक्रय हेतु चार प्लास्टिक के गुम्मो मे 60 लीटर देसी महुआ हाथ भट्टी की बनी शराब मिली। जिसकी कीमत करीबन 9 हजार रुपये है। उक्त आरोपी महिला के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। तत्पश्चात् ग्राम खिरवा नम्बर 1 डोड़हा टोला में रेड कार्यवाही की गई। जिसमें अवैध रूप से कच्ची महुंआ शराब बनाने के उपकरण सहित 77 गुम्मा कुल 1155 लीटर लाहन मिला। जिसे नष्ट किया गया। इस प्रकार दोनों स्थानों से कुल 239 गुम्मा प्लास्टिक के डिब्बा जिसमे कुल 3585 लीटर महुआ लाहन भरा हुआ था, जिसकी बाजारू कीमत करीबन 1,25,475/- रुपये है। उक्त महुआ लाहन एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया । अवैध शराब रेड कार्यवाही निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, निरीक्षक अरविंद चौबे थाना प्रभारी बरही, निरीक्षक कार्य. सुदेश कुमार समन थाना प्रभारी कैमोर एवं उनि कार्य. विनोद सिंह, उनि कार्य. विनोदकांत सिंह, सउनि कार्य. जय सिंह ठाकुर, प्र.आर. कमलेश बैरागी, प्र.आर. सोमनाथ शर्मा, आर. श्यामदास, आर. अटल यादव, सैनिक रमेश, वाहन चालक आर. मज्जू कोल तथा सउनि मीना धुर्वे, महिला आर. प्रतिभा सिंह व की सराहनीय भूमिका रही है।