पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन एवं सभी राजस्व कार्यालयो का नाम बदलकर गौरेला रखने की मांग का ज्ञापन कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी को सौंपा गया। नगर पंचायत गौरेला ने भी प्रस्ताव पारित किया।
गौरेला – गौरेला नगर विकास समिति के द्वारा आज कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समिति ने मांग रखी है कि पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन एवं राजस्व कार्यालयो के नाम पेंड्रारोड से है जिसको विलोपित कर गौरेला नामकरण किया जाए।
प्राचीन अभिलेखों में, ग्राम पंचायत में,नगर पंचायत में, जनपद पंचायत में,आरक्षी केंद्र में विभिन्न विद्यालयों में गौरेला नाम अंकित है। जबकि किसी भूल से राजस्व कार्यालय एवं कुछ कार्यालयों एवं रेलवे स्टेशन का नाम पेंड्रारोड है जो कि एक नगर के दो नामों की वजह से भ्रम पैदा करता है।
जिस कारण से आज इस आशय का ज्ञापन विधायक कोटा को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने में अशोक शर्मा, महेंद्र सोनी, मथुरा सोनी, अशोक नगायच,मो नफीस, अशोक साहू, संदीप जायसवाल मंजू, निलेश साहू, आशीष गुप्ता,मुकेश चंद्रवंशी मौजूद थे।
नगर पंचायत गौरेला ने भी सर्वसम्मति से पेंड्रारोड नाम को विलोपित कर गौरेला नामकरण करने का प्रस्ताव आज परिषद की बैठक में सर्वसम्मति अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल मंजू एवं पार्षद एल्डरमेन के हस्ताक्षर से सर्वसम्मति से पारित किया गया।