मृत कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान मे सहायक ग्रेड -2 कर रहा था हठधर्मिता, अपर संचालक लोक शिक्षण जबलपुर ने किया निलंबित हायर सेकेन्ड्री स्कूल स्लीमनाबाद के सहायक ग्रेड -2 अतुल कुमार द्विवेदी पर की गई करवाई

मृत कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान मे सहायक ग्रेड -2 कर रहा था हठधर्मिता, अपर संचालक लोक शिक्षण जबलपुर ने किया निलंबित
हायर सेकेन्ड्री स्कूल स्लीमनाबाद के सहायक ग्रेड -2 अतुल कुमार द्विवेदी पर की गई करवाई
कटनी ॥ अपर संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद कटनी में कार्यरत सहा ग्रेड -2 अतुल कुमार द्विवेदी को विभिन्न अनियमितताओ एवं किसी लोक सेवक से शासकीय कार्य के लिए रिश्वत लिये जाने का वीडियो प्राप्त होने के तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन की कार्यवाही अपर संचालक लोक शिक्षण जबलपुर डॉ रामकुमार स्वर्णकार द्वारा की गई है। निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड -2 अतुल कुमार द्विवेदी का मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. कनवारा विकासखण्ड कटनी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार की गई है। प्रेषित प्रस्ताव में अतुल कुमार द्विवेदी, सहा ग्रेड 2. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद, कटनी के द्वारा 7वें वेतनमान की एरियर्स की किस्तो का भुगतान न किया जाना, नवनियुक्त शिक्षकों को विगत 5 माह व्यतीत होने के बाद भी वेतन का भुगतान न कराना मृत कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान मे हठधर्मिता दिखाते हुये एरियर्स राशि का भुगतान नही करना, संकुल के 23 प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का अनुमोदन न कराकर उन्हे तीसरी चौथी किस्त से वंचित रखना नियम विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का वेतन काट देना आदि गंभीर शिकायतों का लेख कर अनुशासनात्मक कार्यवाही का लेख किया गया था।