पटवारियों की हड़ताल निरंतर जारी, मांगों पर नही हुआ विचार . किया रक्तदान 28 सौ ग्रेड पे की मांग पटवारियों की, हड़ताल से कामकाज प्रभावित

पटवारियों की हड़ताल निरंतर जारी, मांगों पर नही हुआ विचार . किया रक्तदान
28 सौ ग्रेड पे की मांग पटवारियों की, हड़ताल से कामकाज प्रभावित
कटनी ॥ पटवारियों की हड़ताल बुधवार को दसवें दिन भी जारी रही । जिले के सभी पटवारी लगातार
हड़ताल पर हैं। वे 28 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है जिससें काम प्रभावित होने लगा है। पटवारियों के द्वारा वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल की जा रही है इसी क्रम में कटनी जिले में 10 वें दिन बुधवार को पटवारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर तंबू लगाकर धरना दिया। धरनास्थल पर मौजूद पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेतन विसंगतियों को लेकर कई सालों से मांग शासन के समक्ष लंबित हैं किंतु शासन पटवारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। हड़ताल पर बैठे जिले के समस्त पटवारियों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन स्थल पर रक्त दान किया। प्रदर्शन के दौरान पटवारी संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा 28 यूनिट रक्तदान किया गया।हड़ताल पर बैठे पटवारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। पटवारी वर्ग आज भी 1996 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार कार्य कर रहा है, वर्ष 2007 में पटवारी महा अधिवेशन में घोषणा भी की जा चुकी है की पटवारी का पे ग्रेड वेतन 2800 रुपए किया जाएगा लेकिन उस घोषणा पर आज तक अमल नहीं किया गया। पटवारियो को राजस्व निरीक्षक के समान पे ग्रेड 2800 रुपए दिया जाना चाहिए। पटवारियों को पद के अनुरूप समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए। पटवारियों को पदोन्नति का लाभ दिया जाए। पटवारियों को दिए जाने वाले भत्तों में बढ़ोत्तरी की जाए। इसके अलावा अन्य लंबित मांगों में भी पूरी की जाए। इस दौरान पटवारी संघ अध्यक्ष अनुज दाहिया, सचिव मदन मोहन राय, भारतेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रमोद दीक्षित, कोषाध्यक्ष सतीश लिखितकर, सह कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, चंदन असाठी, सुजाता सिंह बघेल, प्रीतेश गुप्ता सहित अन्य की उपस्थिति रही ॥