नगर पालिक निगम में कार्यरत फिक्स, दैनिक वेतनभोगी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मियों में विनियमित किये जाने सौंपा ज्ञापन कार्यालय में की नारेबाजी

नगर पालिक निगम में कार्यरत फिक्स, दैनिक वेतनभोगी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मियों में विनियमित किये जाने सौंपा ज्ञापन कार्यालय में की नारेबाजी
कटनी ॥ नगर पालिका निगम कटनी में वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारी लंबे समय से विनियमिति करण किए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मियों में विनियमित किया जाने के आदेश भी जारी किए हैं। लेकिन इसके बावजूद आज तक कटनी नगर निगम के सफाई कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल सका। सौंपे गए ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया कि मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-5-1/2013/1/3 भोपाल, दिनांक 7 अक्टूबर 2016 के तहत कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सफाई मित्रों के लिए स्थाई कर्मियों में विनियमित करने की योजनान्तर्गत जारी आदेश एवं उसके अनुक्रम में मप्र शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-4-134/2017/2018-1 भोपाल दिनांक 1 अगस्त 2017 के तारतम्य में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा 78 दैनिक वेतनभोगी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मियों रूप में विनियमित आदेश दिनांक 24. 10. 2017 को प्रसारित किया गया है। लेकिन मप्र शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-5-1 / 2013/1/3 भोपाल, दिनांक 07 अक्टूबर 2016 के बिन्दु कमांक 1.8 में उल्लेख है कि दिनांक 16 मई 2007 के पश्चात् शासन की अनुमति, अनुमोदन उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा दैनिक वेतनभोगी के पद पर नियुक्त किए गए हैं, उन्हें भी योजना की पात्रता होगी। उक्त बिन्दु कमांक 1.8 में उल्लेख होने के कारण नगर पालिक निगम कटनी में दिनांक 16 मई 2007 के पश्चात कार्यरत 78 सफाई मजदूर श्रमिकों को स्थायी कर्मी में विनियमित करने का आदेश 18/10/2017 को प्रसारित था परन्तु आज दिनांक तक विनियमिति करण नही किया गया इस बात से नाराज नगर के सफाई कर्मियों ने महापौर दफ्तर का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केवल 7 दिन का समय नगर निगम को दिया। विरोध कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर सफाई कर्मियों को विनियमित किया जाने का कार्य नहीं किया गया तो एक सप्ताह के बाद सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल कर देंगे।