अवैध शराब का विक्रय बंद कराने धरने में बैठी महिलाएं

0

अवैध शराब का विक्रय बंद कराने धरने में बैठी महिलाएं

कटनी ॥ सलीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम निमास से दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना देकर शराब का अवैध विक्रय बंद करवाने की मांग की जबकि चार दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने संभाग भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जिले के पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशों का पालन तो किया लेकिन जिले की पुलिस की कार्रवाई महुआ लाहन को नष्ट करने तथा हाथ भट्ठी शराब के ठिकानों तहस-नहस करने तक ही सीमित रही। पुलिस ने देशी व विदेशी शराब के अवैध ठिकानों की ओर देखा तक नहीं। बहरहाल आलम यह है कि गांव-गांव ठेकेदार पैकारियां खोलकर शराब का अवैध विक्रय करवा रहे है और आबकारी व पुलिस अनदेखी कर रही है। जिससे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की भी पोल खुल रही है। धरने में बैठी महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत निवास के रामपुर मोहल्ला व स्कूल के पास पैकारी का संचालन किया जा रहा है। गांव के पुरुष शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रही है। महिलाओं से अभद्रता की जाती है। बच्चों को स्कूल जाने में समस्या हो रही है। महिलाओं ने बताया कि हम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते है। शराब का अवैध विक्रय बंद करने का कहने पर विक्रेता धमकी देता है कि हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। महिलाओं ने आरोप लगाया कि थाने वाले भी पैसा लेकर शराब बेचने वालों को कुछ नहीं करते। महिलाओं ने आठ दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। महिलाओं की शिकायत पर एएसपी मनोज केडिया ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक सभा को संबोधित करते हुए यह कहा है कि जिस क्षेत्र में महिलाएं नहीं चाहेंगी, वहां अवैध शराब तो क्या लाइसेंसी शराब की दुकान भी नहीं खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed