महापौर एवं आयुक्त नगर निगम ने किया KCS स्कूल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

महापौर एवं आयुक्त नगर निगम ने किया KCS स्कूल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी व निगमायुक्त विनोद शुक्ल ने केसीएस कन्या शाला में औंचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने वर्षो से संचालित शाला के जीर्णोद्धार की त्वरित योजना बनायी तथा शाला के पीछे नवीन बिल्डिंग निर्माण कराने रंगमंच को पीछे करके सुव्यवस्थित करने व नये कमरों का निर्माण कराये जाने के निर्देश प्रदान दिये। महापौर के निर्देश पर केसीएस शाला का कायाकल्प होगा। एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू डाॅ. रमेश सोनी पार्षद सीमा श्रीवास्तव ओमप्रकाश बल्ली सोनी सुखदेव चौधरी सरला मिश्रा शकुन्तला सोनी संजय तिवारी नागेन्द्र पटेल संजय मिश्रा प्र. प्राचार्य सुमनलता उपस्थित रहे।