ताश पत्तो पर हार जीत का दाव लगा रहे 11 जुआडियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार

ताश पत्तो पर हार जीत का दाव लगा रहे 11 जुआडियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी ॥ जुआ सट्टा पर अकुंश लगाने के अभियान के तहत पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई उमरियापान के शासकीय अस्पताल के पीछे मरचुरी रोड पर कुछ जुआडियों ताश पत्तों में रुपये पैसे का दाव लगा कर जुआ मन्ना खेल रहे है, मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अनिल काकडे सउनि कोदूलाल दाहिया, कार्य. प्र. आर. अजय सिंह, आर. रोहित झारिया, आर. मनोज कुम्हरे ने उमरियापान के शासकीय अस्पताल के पीछे मरचुरी रोड पर घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की जिसमे मौके पर जुआ खेल रहे सूरज बर्मन पिता सम्पत बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी मझगवां , अम्बर गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी मझगवां, अभिषेक काछी पिता रामचरण काछी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मझगवां, अलोक गुप्ता पिता रघुनाथ गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी मझंगवा, मुशकी लाल पिता मनीराम बर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी उमरियापान, नीतेश सोनी पिता शंकर लाल सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी उमरियापान , भागचंद चौरसिया पिता राजाराम उम्र 52 वर्ष निवासी उमरियापान , श्रेयांश चौरसिया पिता राजा चौरसिया उम्र 30 वर्ष उमरियापान, नंदू गुप्ता पिता मथुरा प्रसाद उम्र 42 वर्ष उमरियापान , धर्मेन्द्र गुप्ता पिता मुन्ना लाल उम्र 32 वर्ष उमरियापान , भोला चौरसिया पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 43 वर्ष उमरियापान को पकड़ा गया। जिनमे पास से व फड से 52 ताश पत्ते व 32320 रुपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।