स्लीमनाबाद में जनसंवाद का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्या, निराकरण करने थाना प्रभारी को दिए निर्देश

स्लीमनाबाद में जनसंवाद का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्या, निराकरण करने थाना प्रभारी को दिए निर्देश
कटनी ॥ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा स्वयं लोगो के पास पहुचकर आमजन की समस्या सुनने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया को निर्देशित कर थाना स्लीमनाबाद में जनसंवाद का आयोजन करवाया, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर सहित अनुभाग के थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक मोहमम्द शाहिद, थाना प्रभारी बाकल उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी एवं थाना प्रभारी उमरियापान, नायब तहसीलदार के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य वरिष्ठ नागरिक गण भी उपस्थित रहे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सी एम हेल्पलाईन की 40 शिकायतो व 15 अन्य शिकायतो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया एवं कार्यक्रम मे आये आमजन की सामूहिक समस्याओं सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओ, पारिवारिक विवाद, जमीन संबंधी विवादो बिजली तार कांटने, अवैध शराब, अन्य आपराधिक गतिविधियो की समस्या को भी सुना गया और सड़कों पर घूर रहे आवारा पशुओ की समस्या को जिला कलेक्टर से चर्चा कर निराकरण करने कहा गया, पारिवारिक पति पत्नि के विवादो मे दंपति की काउसलिंग कराकर परिवारो को जोड़े रखने का पुलिस का प्रथम प्रयास होना बताया। अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो पर कठोर कार्यवाही करने के लिये व थाना क्षेत्र के निगरानी व गुंडा बदमाशो की सतत चेकिंग एवं थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढाने, बाजार व्यवस्था, वाहनो की सघन चैकिंग इत्यादि कार्यवाही करने के लिये अनुभाग स्लीमनाबाद के थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये एंव उसकी समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर को करने हेतु निर्देशित किया।आगामी विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2023 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष्य सम्पन्न कराने के लिए थाना प्रभारीगणो को अपने क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ समनव्य स्थापित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रो व ग्रामो का भ्रमण कर आम जनता के पास स्वयं पहुँचकर जनसम्पर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के संबंध मे दिशा निर्देश दिए गए।