चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने जब्त की 21 हजार की देशी शराब

0

चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने जब्त की 21 हजार की देशी शराब

कटनी ॥ पुलिस चौकी झिंझरी के पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग का प्वाइंट बिलहरी रोड पर लगाया। वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी क्रमांक एमपी 21 एमसी 5062 में दो व्यक्ति चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस को देखकर वापस झिंझरी मोड़ की तरफ मुड़े, जिन पर संदेह होने पर राजेश सिंह परिहार तथा सुरेश कोरी द्वारा पीछा कर स्कूटी को रोका गया। तभी स्कूटी में पीछे बैठा हुआ व्यक्ति कूदकर खेतों की तरफ भाग गया। पुलिस स्टाफ के द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर उपस्थित सउनि. संतोष सिंह के द्वारा नाम पता पूछने पर आरोपी युवक ने अपना नाम दीपक रजक पिता शंकर रजक उम्र 24 वर्ष निवासी केशरवानी चक्की के पीछे आधारकाप थाना कोतवाली का रहने वाला बताया तथा स्कूटी से कूदकर भागे हुये व्यक्ति का नाम अतुल निषाद निवासी खिरहनी फाटक का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरियों में रखी कुल 300 पाव 54 बल्क लीटर देशी शराब कीमती लगभग 21000/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी कीमती लगभग 25 हजार रूपये की जप्त की गई है। आरोपी दीपक रजक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed