साढ़े 22 किलो प्रतिबंधित गांजे सहित पकड़ी गई एक महिला और पुरुष, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर पडुआ मोड़ पास मिले तस्कर माधवनगर पुलिस की कार्रवाई

0

साढ़े 22 किलो प्रतिबंधित गांजे सहित पकड़ी गई एक महिला और पुरुष, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर पडुआ मोड़ पास मिले तस्कर माधवनगर पुलिस की कार्रवाई

 

कटनी।आगामी विधान सभा चुनाव को मद्दे नजर अवैध मादक पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज गुप्ता थाना माधव नगर एवं चौकी प्रभारी झिंझरी थाना माधवनगर के द्वारा शनिवार 9 सितंबर की देर रात बिलहरी निवासी 53 वर्षीय गुलाबिया नरगढिया तथा ग्राम रैपुरा निवासी 35 वर्षीय बसंत कोल को सफेद रंग की दो बोरिया लिए हुए गेट के पास पकड़ा गया। उनके पास से करीबन 22 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कीमत लगभग 2,25,000 रुपये बताई जा रही गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि बीतीरात मुखबिरों से सूचना मिली कि कुठला थाना अंतर्गत ग्राम मतवारी निवासी 52 वर्षीय गुलबिया बाई सनोरिया नरगढिय़ा पति मिर्रा नरगढिय़ा व ग्राम रैपुरा निवासी बसंत कुमार कोल पिता नरेश कोल पिछले लंबे समय से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त हैं तथा अभी दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के पडुआ मोड़ में प्रतिबंधित गांजा की खेप के साथ मौजूद हैं। माधवनगर थाना प्रभारी ने मुखबिरों से मिली इस सूचना से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा को अवगत कराया गया तथा सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से दिशा निर्देश व मार्गदर्शन लेकर एक पुलिस टीम बनाकर मौके पर तस्दीक के लिए भेजा गया। पुलिस टीम को गुलबिया बाई व बसंत प्रतिबंधित गांजा की खेप के साथ मिल गए। दोनों के पास से 2 लाख 25 हजार रूपए कीमती 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है । उक्त दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि दोनों गांजा की खेप कहां और किसके पास से लेकर आए थे। उक्त करवाई में माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता , चौकी प्रभारी झिंझरी महेंन्द्र जायसवाल, सउनि संतोष सिंह, नीलेश दुबे, रविन्द्र दुबे, शिव पटेल, मणि सिंह और दीपक तिवारी,आदर्श सिंह बघेल, पल्लवी मिश्रा, नीलम केशरवानी, सुरेश कोरी एवं सायबर प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed