विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जमींदार संतोष सिंह ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कोयलांचल के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह सेंगर ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है संतोष सिंह सेंगर करीब 3 दशकों से कोयलांचल में कांग्रेस का झंडा उठा रहे हैं और नगर पालिका परिषद धनपुरी में तीन बार के पार्षद भी रहे हैं इसके साथ ही वह कांग्रेस सरकार में नगर पालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं कोलांचल के धनपुरी के वार्डों के साथ ही सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कठई, खैरहा,हरदी तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी खासी पकड़ रही है मूल रूप से ग्राम कठई के जमींदार कहे जाने वाले दादा संतोष सिंह सेंगर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया कि बीते दिनों जन आक्रोश यात्रा का कार्यक्रम ग्राम खैरहा में रखा गया था ग्राम कठई के मूल निवासी होने के कारण कठई तथा अन्य इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में संतोष सिंह का खासा प्रभाव है हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव से लेकर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई करने वाले संतोष सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं दी गई। जिससे खिन्न होकर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी कि उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।