एंबुलेंस के इंतजार में तडप रही महिला को समाजसेवी विमल त्रिपाठी ने निजी वाहन से पहुंचाया चिकित्सालय

0

एंबुलेंस के इंतजार में तडप रही महिला को समाजसेवी विमल त्रिपाठी ने निजी वाहन से पहुंचाया चिकित्सालय

अनूपपुर। नेशनल हाइवे-43 पर बुधवार की दोपहर दो पहिया वाहन में सवार होकर दपंत्ति शहडोल से राजनगर अपने घर जा रहे थे, जहां ग्राम पसाला के पास मोड पर एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी और गाडी छोडकर भाग निकला। गाडी से गिरने पर महिला को अन्यधिक चोटे आई, गंभीर चोटे आने के बाद सडक पर ही एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे, तभी कोतमा की ओर से निजी कार में आ रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी विमल त्रिपाठी ने गाडी रोककर पूछताछ की, जिसके बाद श्री त्रिपाठी अपने विशेष कार्य को स्थगित करते हुए तत्काल उन्होने अपने चार पहिया वाहन में बैठाये और जिला चिकित्सालय ईलाज हेतु पहुंचाये। गौरतलब हो कि राजनगर निवासी श्याम बिहारी तथा उनकी पत्नी कौशिल्या देवी मार्ग से गुजर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से मोड पर दो पहिया वाहन क्रमांक- एमपी-65-जेडए- 1163 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कौशल्यिा देवी सडक पर ही गिर गई और उन्हे गंभीर चोटे पहुंची।
पर्ची कटाकर कराया भर्ती


कायेलांचल नगरी कोतमा विधानसभा निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता विमल त्रिपाठी कई बार गरीबो, असहायो, जरूरतमंदो व घायलों की मदद कर चुके है, इनकी दयालुता स्वभाव के कारण इंसानियत के रूप में श्री त्रिपाठी लोगों के लिए प्रेरणादायी है। जहां विपरीत परिस्थतियों में दर्जनों लोग खडे होकर देखते है तो कई फोटो और वीडियों बनाने का कार्य करते है, इस बीच समझदार इंसान ही घायलों की मदद के लिए आगे आता है, जरूरतमंदो की मदद करना श्री त्रिपाठी के स्वाभाव में है, यही कारण है कि तत्काल अपने निजी वाहन से घायल को बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया तथा पर्ची कटवाकर भर्ती कराते हुए ईलाज शुरू करा दिया।  समय पर उपचार मिलने से महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, फिलहाल महिला उपचारार्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed