तिरूपति ट्रांसपोर्ट ने गायब किये 30 हजार का सामान

0

तिरूपति ट्रांसपोर्ट ने गायब किये 30 हजार का सामान

संचालक की लापरवाही से दुकानदार परेशान, रायपुर से भेजने के बाद नही मिला सामान

कीमती वस्तुओं को विश्वसनीयता के साथ गंतव्य स्थल तक समय पर पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट कार्यप्रणाली की शुरूआत हुई थी, लेकिन बाजार में व्यापार की प्रतियोगिता ने ऐसे-ऐसे ट्रांसपोर्टरो को जन्म दे दिया, जिन्हें दुकानदारो की कीमती वस्तुओं तथा उनके महत्वपूर्ण समय से कोई लेना-देना नही है। यही कारण है कि सामग्री वितरण में हजारो की वस्तुंए अन्यंत्र पहुंच जाती है, जिससे दुकानदार परेशान होकर शिकायतों की ओर बढता है।

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में ढाबे के पास बिना बोर्ड के संचालित तिरूपति ट्रांसपोर्ट एण्ड तिरूपति रोडलाइंस के द्वारा जिलेभर के दुकानदारो तक कीमती वस्तुओं को अन्य राज्यों से लाकर सामग्री का वितरण करता है। यातायात के इस साधन के माध्यम से आसानी से दुकानदारो तक सामग्री पहुंच जाता है, जिससे दुकान संचालक को आसानी से प्राप्त होने पर अपने कारोबार को संचालित करता रहता है। इस प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण कीमती वस्तुओं का आदान-प्रदान भी होता है, लेकिन ट्रांसपोर्ट संचालक की मनमनी के कारण दुकानदारों को कई दिनो तक सामग्री नही मिल पाता है तो कभी गायब ही हो जाता है, जिससे दुकानदार आये दिन परेशान रहते है।

कोतवाली में हुई शिकायत

अण्डरब्रिज मार्ग में संचालित जायसवाल मोटर पार्ट्स के संचालक ने कोतवाली में लिखित सूचना देते हुए बताया कि जया मोटर एजेन्सी रायपुर से जीएसटी बिल के साथ 30 हजार रूपए की सामग्री आर्डर किया था, जहां से तिरूपति ट्रांसपोर्ट एण्ड तिरूपति रोडलाइंस के माध्यम से अनूपपुर तक सामग्री पहुंचना था, लेकिन ट्रांपोर्टर की लापरवाही के कारण 15 सितंबर की बुक की गई सामग्री 21 सितंबर तक नही प्राप्त हुआ। समय पर सामग्री न मिलने के कारण ट्रांसपोर्ट संचालक से सपंर्क किया गया तो वह मनमाने तरीके से गोल-मोल जवाब प्रस्तुत करता है। समय पर सामग्री न मिलने के कारण कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया गया है, जहां सामग्री दिलाने की मांग की गई है।

दादागिरी के चलाते है ट्रांसपोर्ट

जिलेभर की ज्यादातर सामग्रियों का आदान-प्रदान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ही संचालित होता है, दुकानदार लगभग वस्तुओं के लिए ट्रांसपोर्टरो पर ही निर्भर रहते है, जब कभी सामग्री का समय पर न मिलना व कीमती वस्तुओं का गुम जाना या चोरी हो जाने से अपनी सामग्री के इंतजार में दुकानदार कई दिनों तक परेशान रहते है, जब इस विषय में ट्रांसपोर्ट संचालक से बात की जाती है तो अभद्रता का परिचय देते हुए कई तरह के नियम कानूनों का हवाला दिया जाता है और दुकानदार को परेशान किया जाता है, कुल मिलाकर इन पर कार्यवाही न होने तथा कार्यप्रणाली पर किसी का कन्ट्रोल न होने के कारण दादागिरी के साथ ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते है।

लापरवाही का नतीजा भुगत रहे दुकानदार

 

जायसवाल मोटर पार्ट्स अनूपपुर के संचालक उमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि तिरुपति ट्रासपोर्ट एण्ड तिरूपति रोडलाइंस अनुपपुर के द्वारा बिल्टी नं. 4803 (रायपुर + अनूपपुर) का माल दिनांक 15/09/2023 को बुक किया गया, अभी तक कोई सामग्री जायसवाल मोटर पाट्स मे नही सौपा गया। पूछने पर बोला जा रहा है कि इनमें हमारी कोई जवाबदारी नही हैं, सामग्री मांगने पर असभ्यता से बात किया जा रहा है। और वाद-विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है। ट्रांसपोर्ट संचालक दुर्गेश राय की लापरवाही के कारण कीमती वस्तुए पहुंचती है तथा गोल-मोल जवाब देकर अपने कर्तव्यों से पल्ला झाडने का प्रयास करते है। जायसवाल मोटर पार्ट्स के संचालक ने कोतवाल प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए सामग्री को दिलाये जाने की मांग की है।

इनका कहना है

दुकान संचालक की शिकायत प्राप्त हुई है, विधिवत जांच कराते हुए सामग्री व उसकी कीमत दिलाया जायेगा तथा दोषी पर कार्यवाही भी की जायेगी।

अमर वर्मा, प्रभारी

कोतवाली अनूपपुर

*****************************

जायसवाल मोटर पार्ट्स की सामग्री कहीं अन्यंत्र उतर गई है, जिसकी जानकारी ली जा रही है, जल्द ही उन्हें सामग्री प्राप्त हो जायेगी, ट्रांसपोर्ट के कार्य में कभी-कभी ऐसी समस्या निर्मित हो जाती है, हम उसका समाधान करते है।

दुर्गेश राय, संचालक

तिरूपति ट्रांसपोर्ट एण्ड तिरूपति रोडलाइंस अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed