बड़ी खबर : खनिज निरीक्षक सहित 5 की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

0
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से उमरिया कटनी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में सोमवार तड़के लगभग 3 बजे के आसपास भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है ,सड़क दुर्घटना में शहडोल खनिज विभाग में पदस्थ खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के साथ ही लोक सेवा प्रबंधन अवनीनाश दुबे के अलावा प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीवान सब इंजीनियर गोहपारू और अमित शुक्ला सवार थे। जिनकी मौत हुई है।  की मौके पर ही मौत की खबर है।घटना के संदर्भ में बताया गया कि पांचो देर रात वाहन क्रमांक एमपी 18 ZB 294 2 से आ रहे थे, इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गया घटना इतनी भयावह थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे तक उड़ गए, देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जन एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, शवों को निकाल कर पाली ले जाए जाने की खबर है,जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां की घटना बताई गई है, शवों को ले जाने के बाद पंचनामा,पोस्टमार्टम किया जाएगा और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप जाएंगे, आज सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद शहडोल मुख्यालय और आसपास के अंचल में यह खबर आग की तरह फैलने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed