कांग्रेसी बाबा ने भरे मंच में कांग्रेस विधायक को कहा नालायक
कांग्रेसी बाबा ने भरे मंच में कांग्रेस विधायक को कहा नालायक
कोतमा विधानसभा में आयोजित जन आक्रोश यात्रा में हुआ अमर्यादित भाषा का प्रयोग
राखड बाबा ने भाजपा को कहा…कट्टरवादी व पाखंडवादियों की सरकार
राजनीति दिन-ब-दिन अमर्यादित व निम्न स्तर की सोच में समाहित होती जा रही है, पहले एक दूसरे के पार्टी और विचाराधारा पर घटिया आरोप लगाते थे, अब पार्टी वाले अपने ही पार्टी के विधायकों को नालायक और खलनायक भरे मंच से कहने लगे है। कुछ ऐसा ही वाक्या कोतमा विधानसभा में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान मंच से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बालयोगी ने अपने ही पार्टी के विधायक सुनील सराफ को गीत के माध्यम से खलनायक और नालायक तक कह दिया।
अनूपपुर। जिले की कोतमा विधानसभा में रविवार को पहुची जन आक्रोश यात्रा का जोरदार स्वागत कांग्रेसियों द्वारा किया गया। सेमरिया चौराहे से कोतमा और बदरा तक यात्रा का स्वागत किया गया। कोतमा में अटल चौपाटी और ठाकुर बाबा प्रांगण में कार्यक्रम व आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, ओंकार सिंह मरकाम, विधायक सुनील सराफ, पूर्व विधायक मनोज, जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा, गुड्डू चौहान के साथ कांग्रेसियों जनों ने जन आक्रोश रैली को भव्य रूप दे दिया। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं दो अलग-अलग सभा का सफल आयोजन किया। वही जन आकाश रैली के दौरान कांग्रेसियों के बीच पड़ी फूट खुलकर सामने आई। अटल चौपाटी में वर्तमान विधायक के समर्थकों ने सभा का आयोजन किया, तो ठाकुर बाबा प्रांगण पर यूथ कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
दूसरे की स्कीम चुरा रहे शिवराज
अटल चौपाटी की सभा में विधायक सुनील ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में महिलाएं असुरक्षित है। चौतरफा भ्रष्टाचार है। राज्य सरकार का खजाना खाली है। शिवराज घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं। इतना कर्ज लाद दिया है कि उतारना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में दूसरे की स्कीम चुरा रहे हैं। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि भाजपा को आशीर्वाद चाहिए और जनता में आक्रोश है। सुनील सराफ ने कहा कि जनता ने जिस मकसद से भाजपा सरकार लाई थी वह पूरी तरह फेल हुई है विधायक खरीद कर भाजपा ने सरकार बनाई है जो कि भ्रष्टाचार का पुख्ता उदाहरण है। कोतमा पहुंची जन आक्रोश रैली में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को सुनाई खरी खोटी वही सुनील सराफ ने कहा कि 18 सालों से मध्य प्रदेश की जनता को भाजपा ठग लिया गया है।
देवगंवा, कोतमा व बदरा में हुई आमसभा
कोतमा विधानसभा में रैली के आते ही कांग्रेस में पड़ी फूट खुलकर सामने आ गई, देवगंवा, बगैहा टोला सिमरिया चौराहा के साथ-साथ कोतमा नगर में दो बड़ी आमसभा की गई। लगभग 5 घंटे विलंब से चल रही जन आक्रोश रैली का आम जनमानस घंटे तक इंतजार करती रही। वही अटल चौपाटी में घंटे तक कार्यक्रम चला दूसरी ओर ठाकुर बाबा में कांग्रेस समन्वय समिति जी-23 के कार्यकर्ता घंटे जान आकाश रैली का इंतजार करते रहे। इसके बाद ठाकुर बाबा में आम सभा का आयोजन हुआ, जहां कोतमा विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई गई। लगभग 7 बजे ठाकुर बाबा प्रांगण में आम सभा का संचालन शुरू हुआ। वही कोतमा नगर में दो सभा कांग्रेस में पड़ी फूट का खुलकर सामने ला दी है। अमरकंटक के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बालयोगी ने कोतमा विधायक पर एक कविता सुनाई जिस पर विधायक को खलनायक और नालायक बताया है। वही ठाकुर बाबा के कार्यक्रम में हो रही देरी को मंच से कांग्रेस समन्वय समिति के लोगों ने सोची समझी षड्यंत्र पूर्वक बात कर सारे षड्यंत्र का ठीकरा विधायक पर फोड़ दिया।
बाबा के है दागदार दामन
जेलियर बाबा के रूप में पहचान बना चुके बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बालयोगी ने मंच के माध्यम से गीत गाते हुए कहा कि ‘चाहूं मैं जिसकी इज्जत उतारू, कहती है दुनिया विधायक हूं मै, जुल्मी बडा दुखदायक हूं मैं, विधायक नही नालायक हूं मैं‘ इन वाक्यों के माध्यम से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को कोसते हुए आगे कहा कि हमारे दिये दुर्भाय का विषय है कि एक तो देश में कट्टरवादी व पाखंडवादियों की सरकार है और दूसरा हमारे क्षेत्र का जनप्रतिनिधि वह भी हमारे लिये दुखदायी है। हम ऐसे दो मुहाडे पर खडे है जहां आगे कुआ तो पीछे खाई है। सरकार तो विरोधी है ही हमारा विधायक भी हमारा विरोधी है। कांग्रेस में शामिल यह वही फर्जी बाबा है जो पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर है तथा फर्जी दस्तावेजो के आधार पर आश्रम हडपने के आरोप में राजस्थान जेल में रह चुका है। इतना ही नही बर्फानी आश्रम में महामंडेलेश्वर बनकर अमरकंटक में कब्जा जमाये लक्ष्मणदास बालयोगी पर कई तरह के लगे गंभीर आरोपो में अभी भी जमानत पर है।