2 लाख 25 हजार की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
2 लाख 25 हजार की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडवारा स्टेशन के अस्पताल रोड़ इलाके से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर महिला को दबोचा है जिसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा द्वारा मोबाईल पर जानकारी दी गई कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई है कि मुड़वारा स्टेशन के पास अस्पताल रोड़ में एक संदिग्ध महिला अपने पास स्मैक रखकर विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के संबंध में तत्काल मौके पर टीम जिसमें उनि मंजू पटेल व अन्य स्टाफ को तत्काल रवाना किया गया, मुखबिर के बताए स्थान पर बताए हुलिए की एक संदिग्ध महिला बैठी मिली महिला अधिकारी के द्वारा उक्त संदेही महिला से नाम पता पूछने पर अपना नाम अंजली निषाद पति स्व. सतेन्द्र निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास खिरहनी फाटक का होना बताया। संदेही महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जे में अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम
स्मैक पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख 25 हजार रू की आंकी गई। महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट की करवाई कर गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने महिला पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है जिससे अन्य आरोपियों की धरपकड़ भी की जा सके। इस आधार पर इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही।
पुलिस कार्यावाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, अंकित मिश्रा, मंजू पटेल, अरूणपाल सिंह, वीरेन्द्र आर, जितेन्द्र सिंह, संजय सिंह, मोहन मण्डलोई, एवं रूपाली यादव की अहम भूमिका रही ।