रेंजर को जेसीबी चालक ने कुचलने का किया प्रयास
उमरिया। जिले के चंदिया वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी रवि पांडे की गाड़ी को अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी चालक ने कुचलने का प्रयास किया। गाड़ी में परिक्षेत्र अधिकारी सहित एक डिप्टी रेंजर और दो वनरक्षक सवार थे। दोनों हादसे में बाल-बाल बचे। दरअसल, चंदिया वन परिक्षेत्र के जुड़े हुए क्षेत्र मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के कंपार्टमेंट में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना वन विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंचते ही जेसीबी चालक ने अधिकारियों को देखते ही भागने का प्रयास किया।वन विभाग की टीम ने उसको पकडऩे के लिए जेसीबी का लगातार पीछा करती रही। इसी बीच जेसीबी चालक ने परिक्षेत्र अधिकारी रवि पांडे की गाड़ी को कुचलने का प्रयास किया। परिक्षेत्र अधिकारी का शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मौका मिलते ही जेसीबी चालक फरार हो गया। जेसीबी चालक ने कोरिया ग्राम के तिराहे में शासकीय वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां में बैठे परिक्षेत्र अधिकारी और उनका स्टाफ बच गए। बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकले परिक्षेत्र अधिकारी रवि पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम अवैध उत्खनन रोकने के लिए पहुंची। जेसीबी चालक भागने लगा। हम उसका पीछे करने लगे, लेकिन इसी बीच उसने हमारी गाड़ी में जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया।