पीड़ित से गाली गलौज करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित, गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, स्लीमनाबाद थाने का मामला
पीड़ित से गाली गलौज करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित, गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, स्लीमनाबाद थाने का मामला
कटनी। विगत दिवस स्लीमनाबाद थाने में शिकायत करने पहुंचे एक पीड़ित के साथ वहां तैनात प्रधान आरक्षक ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उससे रूपयों की मांग की। प्रधान आरक्षक द्वारा गाली गलौज किए जाने एवं रूपयों की मांग किए जाने का वीडियो पीड़ित ने बना लिया। बनाए गए वीडियो के आधार पर पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कटनी से कर दी। एसपी ने प्रधान आरक्षक द्वारा की गई अभद्रता के चलते उसे निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पौनिया निवासी गोविंद पिता राम भजन साहू 3 अक्टूबर को एक प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया था। इस दौरान रिपोर्ट दर्ज करने की बात को लेकर वहां पर तैनात प्रधान आरक्षक जय सिंह ठाकुर उस से गाली गलौज करते हुए खुलेआम पैसे की मांग करने लगा। यह पूरा वाकया गोविंद ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया में प्रधान आरक्षक के गली गलौज करते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर उसे लाइन अटैच कर दिया है।