(सुधीर यादव/आशीष कचेर)शहडोल।सोमवार की सुबह खन्नौधी में सैनिक ढाबा के पास नफीस बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार यात्री घायल हो गए हैं । यह बस बुढ़वा से शहडोल की ओर सवारी लेकर आ रही थी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी तेज गति से आ रही थी अचानक रास्ते में एक बैल आ गया और इस बैल को बचाने के चक्कर में बस चालक का बस के ऊपर से नियंत्रण खो गया जिसके चलते बस पलट गई। बैल की इस घटना में मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। नफीस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 5786 यात्रियों को लेकर शहडोल आ रही थी तब यह घटना हुई है ।