सीखने सिखाने की प्रक्रियाओं में बच्चों की सहभागिता जितनी अधिक होगी, हम उतने बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे स्टेट एजुकेशनल सर्वे की तैयारी में लगे शिक्षक, 3 नवम्बर को होगा सर्वे
सीखने सिखाने की प्रक्रियाओं में बच्चों की सहभागिता जितनी अधिक होगी, हम उतने बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे
स्टेट एजुकेशनल सर्वे की तैयारी में लगे शिक्षक, 3 नवम्बर को होगा सर्वे
कटनी ॥ संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन एवं कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में डाइट कटनी के अकादमिक सदस्य द्वारा स्टेट एजूकेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 नवम्बर 2023 की तैयारियां देखने हेतु कटनी एवं रीठी विकासखंड में देवगाँव, हरदुआ, बिछुआ एवं के जी बी व्ही पहाड़ी में छात्रों, शिक्षकों, जन शिक्षकों एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारियों से विस्तृत बैठक एवं चर्चा की गई। सभी शिक्षक मिलकर स्टेट एजुकेशनल सर्वे की तैयारियों को सम्पादित कर रहे हैं। शिक्षक साप्ताहिक प्रश्नपत्रों के अभ्यास के साथ स्वयं भी प्रश्नों का निर्माण कर रहे हैं । कुछ कक्षाओ में तो बच्चे भी प्रश्न निर्माण करते पाए गए। जिला प्रभारी स्टेट एजुकेशनल सर्वे राजेंद्र असाटी का कहना है कि सीखने सिखाने की प्रक्रियाओं में बच्चों की सहभागिता जितनी अधिक होगी।, हम उतने बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। ई पी ई एस देवगाँव में शिक्षिका मनीषा नायक, बसंती साहू, प्रीति अग्रवाल, सविता द्विवेदी, अखिलेश दहायत का कार्य सराहनीय पाया गया। जन शिक्षा केंद्र हरदुआ में प्राचार्य नीरजा मीता आर्नल्ड एवं जन शिक्षक अरुण पटेल एवं दिलीप त्रिपाठी की उपस्थिति में सभी विद्यालयों के शिक्षकों से अभ्यास प्रश्नों एवं चिंतन की प्रक्रियाओं पर विमर्श किया गया। ई पी ई एस बिछुआ एवं के जी बी व्ही पहाड़ी में बच्चों से चर्चा की गई। वार्डन सत्या मिश्रा एवं रेमेडियल टीचर्स से स्टेट एजुकेशनल सर्वे की तैयारी, बालिकाओं की राइटिंग, पुस्तकालय की किताबों के अध्ययन पर चर्चा हुई एवं उन्हें कहानी भी सुनाई। कुछ पल अवलोकन हेतु प्रेषित हैं ।