संयुक्त कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का किया औचक निरीक्षण
संयुक्त कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का किया औचक निरीक्षण
कटनी ॥ विधानसभा निर्वाचन के लिये कार्यालय कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग एमसीएमसी के अन्तर्गत टेलीविजन व समाचार पत्रों में पेड न्यूज देखने के लिये कर्मचारियों को नियुक्त किया है। एमसीएमसी कक्ष का संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग हेतु संधारित की जाने वाली पंजियों तथा कर्मचारियों द्वारा टेलीविजन व समाचार पत्रों में पेड न्यूज देखने एवं सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी ली तथा इन्स्ट्राग्राम की आई.डी बनानें के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रथम पाली के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।