मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय सीमा पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, बार्डर पर चेकिंग के दौरान कुल 22.5 लाख कीमत की अवैध सोना-चांदी समेत 93,800 रूपये नगदी बरामद
थाना सीधी अंतर्गत चांटी चेकपोस्ट पर हुई कार्यवाही

मशरूका जब्त
थाना सीधी एवं थाना जनकपुर (छ.ग.) अंतर्गत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर शहडोल और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर जिले की संयुक्त चांटी चेक पोस्ट पर उक्त टीम ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को चेकिंग के दौरान घनश्याम दास सोनी निवासी रसमोहनी द्वारा अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे सोना एवं चादी के आभूषण सहित अवैध नगदी बरामद किये हैं। बरामद की गई चांदी की अनुमानित कीमत 10,50,000 रूपये एवं सोने की कीमत 12,00,000 रूपये एवं नगदी कुल 93,800 रूपये है। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त आभूषणों एवं नगदी को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में उसके द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए। जिस पर उक्त सामग्री को FST टीम द्वारा जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।