पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन शहडोल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
(शुभम तिवारी)
शहडोल। पुलिस लाइन में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चन्द्र सागर ने कहा कि यह पुलिस स्मृति दिवस कर्तव्य पराणयता, देश एवं समाज के लिए सब कुछ न्यौछावर करके देश की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा करने के साथ हर कीमत पर अपनी मातृभूमि की अस्मिता की रक्षा करना सिखाता है।
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, व देश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद करते हुए नम आंखों से श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए।आज प्रातः आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सभी 188 शहीदों के नाम पढ़ कर अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाया। सभी पुलिस अधिकारियों ने क्रम से पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर जवानों को श्रृद्धांजलि दी।साथ ही पुलिस जवानों द्वारा परेड के साथ सभी वीर जवानों को सलामी दी गई, इस अवसर पर पूर्व में शहीद हुए जिले के पुलिस कर्मियों के परिवारजनो को सम्मानित किया गया।
21 अक्टूबर कों इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
दरअसल 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग क्षेत्र में सर्वेक्षण के दौरान लापता हुये एक दल की खोज में निकलें 20 सीआरपीएफ के जवानों तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो की पार्टी पर चीनी सेना द्वारा अचानक हमला कर दिया गया था. वीर पुलिस जवानों नें संख्या एवं संसाधनों में अत्यधिक कम होनें के बावजूद चीनी सेना के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस हमले में 10 सीआरपीएफ के जवान दुश्मन से लड़ते हुये वीरगति को प्राप्त हो गये थे.जबकि 07 जवानों को चीनी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था. ग्रुप के बाकी सदस्य किसी तरह से बचते हुये अपनें कैंप वापस लौटे थे. सतह से 16 हजार फीट की ऊचाई पर अत्यधिक ठण्डें तथा दुर्गम स्थान पर भारी हथियारों से लैस चीनी सेना से डटकर मुकाबला करने वाले शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में ही 1960 से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर के दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर,उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक,नगर पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसपी अंकिता सुल्या, एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा,एसडीओपी ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल,रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी,थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेन्द्रमणि पांडेय,थाना प्रभारी गोहपारू मो.समीर,यातायात प्रभारी विनय सिंह गहरवार,थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल, थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा, थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, थाना प्रभारी जयसिंहनगर,ब्यौहारी,देवलोंद,पपौन्ध एवं सूबेदार राजमती परस्ते, सूबेदार अभिनव राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।