आचार संहिता के उल्लंघन पर सरपंच पुत्र की स्कॉर्पियो गाड़ी पर की गई चालानी कार्यवाही और निकाली गई ब्लैक फिल्म

आचार संहिता के उल्लंघन पर सरपंच पुत्र की स्कॉर्पियो गाड़ी पर की गई चालानी कार्यवाही और निकाली गई ब्लैक फिल्म
कटनी ॥ एसडीओपी अखिलेश गौर द्वारा थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मो.शाहिद के साथ थाने के अंतर्गत पैदल भ्रमण कर आचार संहिता का पालन करवाने हेतु वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्यवाही की गई और चार पहिया स्कॉर्पियो में लगी काली फिल्म निकाली गई। भ्रमण के दौरान स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पांडलो में जाकर समित सदस्यों और युवाओं से संवाद कर शांतिपूर्वक मतदान और आचार संहिता के पालन की अपील की गई। स्थानीय जनों से विधानसभा चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं से संबंधित विषयों के साथ अन्य विषयों पर भी जनसंवाद कर प्रशासन-जनता आपसी सहयोग को बढ़ाने हेतु अपील की गई।