हत्या बमबाजी एवं अडीबाजी करने वाला आदतन अपराधी नकुल निषाद के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में 17 प्रकरण पंजीबद्ध , कुठला पुलिस की गिरफ्त में
हत्या बमबाजी एवं अडीबाजी करने वाला आदतन अपराधी नकुल निषाद के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में 17 प्रकरण पंजीबद्ध , कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कटनी ॥ श्री जी इन्फास्ट्राकचर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी जो पीरबबा से चाका वायपास रोड हाईवे रोड निर्माण कर रही है। उक्त कंपनी द्वारा थाने पर शिकायत की गई कि रोड के काम के ठेके को लेकर नकुल निषाद बार-बार अवैध पैसों की मांग करता है घटना दिनांक 18.10.23 को नकुल निषाद द्वारा श्रीजी कंपनी के ट्रक में आग लगा दी थी शिकायत पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 870/23 धारा 327, 323, 435 का पंजीबद्ध किया गया। कुठला पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए प्रकरण में आरोपी नकुल निषाद को गिरफ्तार किया गया आरोपी नकुल निषाद द्वारा पूर्व में भी थाना कुठला क्षेत्र में डंपर जला चुका है आरोपी नकुल निषाद के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 17 प्रकरण पंजीबद्ध हो चुके हैं। पूर्व में इसका जिलाबदर भी किया जा चुका है थाना एनकेजे के प्रकरण में बमबाजी भी कर चुका है तथा थाना चंदिया जिला उमरिया में हत्या के एक प्रकरण का आरोपी भी रहा है। आरोपी के विरूद्ध थाना कुठला में पूर्व से 5 अपराध व जिले के थाना कोतवाली में 10 अपराध, थाना माधवनगर मे एक थाना एन.के.जे में एक एवं जिला उमरिया थाना चंदिया मे भी एक प्रकरण पंजीबद्ध है।