ब्रेजा कार ने दो पहिया वाहन चालक को मारी जोरदर टक्कर,युवक उछल कर नदी में जा गिरा, पीरबाबा नदी के पुल के ऊपर हुआ हादसा

0

ब्रेजा कार ने दो पहिया वाहन चालक को मारी जोरदर टक्कर,युवक उछल कर नदी में जा गिरा, पीरबाबा नदी के पुल के ऊपर हुआ हादसा

कटनी । पीरबाबा स्थित नदी के पुल के ऊपर एक लापरवाह वाहन चालक ने दो पहिया सवार वाहन चालक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे मे कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो पहिया वाहन चालक उछल कर पुल के नीचे नदी मे जा गिरा। वाहन चालक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं जिसे शासकीय जिला चिकित्सालय मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं । वही वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक करवाई की गई ।
इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार झिंझरी चौकी अंतर्गत पीर बाबा के समीप नदी के पुल के ऊपर देर रात एक ब्रेजा कार सवार ने दो पहिया वाहन सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की दो पहिया वाहन चालक नदी के पुल से टकराते हुए उछलकर नदी में जा गिरा। हादसे के जानकारी के बाद मौके पर पहुंची झिंझरी चौकी की पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जप्त कर लिया है। नदी में गिरे युवक को अचेत अवस्था में इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार VITARA BREZZA ZXI 1.5L 5MT BS6 क्रमांक MP 21CB9214 का चालक नशे में धुत्त था। नशे की हालत में वह लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। पीरबाबा स्थित पान की दुकान में पान खाने के बाद जैसे ही वह आगे बढ़ा तो पुल के ऊपर उसने एक दो पहिया सवार चालक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के कारण दो पहिया वाहन पर सवार युवक पुल की रेलिंग से टकराते हुए उछलकर नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे में घायल युवक का नाम मनोज बताया जा रहा है। वह बिना नंबर की स्कूटी में सवार था। वही वाहन का रजिस्ट्रेशन दुर्गेश कुमार चौबे पिता प्रभु दयाल चौबे निवासी वार्ड नबंर 07 पहाड़ी निवार, कटनी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं । नशे की हालत में कार चलाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत मे लेकर वैधानिक अग्रिम करवाई शुरू कर दी हैं । वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार पहिया वाहन चालक ने दो पहिया वाहन चालक को टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास किया और इसी बीच वह आगे डिवाइडर से टकरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed