1 किलों 3 सौं ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार , रीठी पुलिस ने की करवाई

1 किलों 3 सौं ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार , रीठी पुलिस ने की करवाई
कटनी। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवा में पंचायत भवन के सामने सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े एक आरोपी को रीठी पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपी से गांजा जप्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमगांव थाना रीठी निवासी 61 वर्षीय लटोरा पिता सुखनंदी बर्मन को गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल पांडे चौकी प्रभारी सलैया, प्रधान आरक्षक भोला गुप्ता, भोले शंकर, सुनील बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।